जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कोयला नारायणपुर में आपसी विवाद को लेकर मारपीट में गोलीबारी शुरू हो गई, घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने जगदीशपुर पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया,
घटना की जानकारी देते हुए सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि मारपीट में गोलीबारी हो रही है, जिसको लेकर प्रभारी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई,
जिसमें कोयला नारायणपुर निवासी तेजु यादव के पुत्र माहिर यादव को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने मौके से नौ जिंदा कारतूस भी बरामद किया है, बताया जा रहा है कि घटना में माहिर यादव ने एक राउंड फायरिंग की थी,
पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है !