नवगछिया/भागलपुर।
सीबीआई ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से लंबे समय से फरार चल रहे एक गंभीर पॉक्सो मामले के आरोपित को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान खगड़िया जिला के परवत्ता थाना क्षेत्र निवासी बंटी उर्फ सुधांशु कुमार के रूप में हुई है। आरोपित के विरुद्ध भागलपुर स्थित विशेष पॉक्सो न्यायालय में गंभीर मामला विचाराधीन है, जिसकी जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है।
बताया गया कि आरोपित गिरफ्तारी से बचने के लिए नवगछिया के नयाटोला इलाके में किराये के कमरे में छिपकर रह रहा था। सीबीआई को गुप्त सूचना मिली कि फरार आरोपित नवगछिया क्षेत्र में रह रहा है।
सूचना मिलते ही पटना से सीबीआई की विशेष टीम नवगछिया पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से नयाटोला में छापेमारी कर आरोपित को धर दबोचा।
आरोपित के लंबे समय से फरार रहने के कारण पॉक्सो न्यायालय में चल रहे मामले की सुनवाई प्रभावित हो रही थी।
सीबीआई अधिकारियों ने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि फरार अपराधियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
इधर, एक अन्य पॉक्सो मामले में नवगछिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान नवादा जिला निवासी सुंदर कुमार के रूप में हुई है। इस संबंध में 12 जनवरी को वादिनी ने नवगछिया थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि आरोपित ने उनकी नाबालिग पुत्री का निजी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग की और उसका शारीरिक शोषण किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। कांड के अनुसंधान के दौरान पुलिस ने तकनीकी और अन्य साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त की संलिप्तता पाई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बच्चों और महिलाओं से जुड़े अपराधों पर किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
