भागलपुर,जगदीशपुर थाना क्षेत्र के टहसूर व सैदपुर से प्रतिदिन 200-300 ट्रैक्टर ओवरलोड बालू गाड़ी रात बारह बजे से पांच बजे सुबह तक चल रही है।स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय टहसूर के सुजीत कुमार उर्फ गुड्डू राय एवं उनका ही सगा भाई सिंकू राय स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से अवैध रूप से बालू का खनन करवा रहा है।खनन विभाग द्वारा भी कार्रवाई के नाम पर महज औपचारिकता भर पुरी की जा रही है।टहसूर गांव के चांदन नदी के पूर्व तटबंध के समीप से बालू का अवैध खनन होने से बांध की सुरक्षा पर भी खतरा है।स्थानीय थानाध्यक्ष को सूचित करने पर भी कार्यवाई नहीं की जाती है।सुजीत कुमार उर्फ गुड्डू राय एवं उनका ही सगा भाई सिंकू राय के द्वारा
प्रति ट्रैक्टर 2000-3500 सौ रुपए लोडिंग के समय लिया जाता है। बदले में जगदीशपुर थाना की पासिंग तक की सुरक्षा मिलती है इस पासिंग गिरोह को स्थानीय माफिया व जगदीशपुर थाना है यही कारण है कि खनन विभाग व पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। जगदीशपुर थानाक्षेत्र के टहसूर में चांदन नदी तटबंध(बांध)किनारे से बालू खनन होने की स्थलीय जांच कराई जाए और 50मीटर दायरे के भीतर खनन होने पर विभागीय प्रविधान के तहत प्राथमिकी कराई जाय ! आपको बतादे की सुजीत कुमार उर्फ गुड्डू राय एवं उनका ही सागा भाई सिंकू राय पर पूर्व में भी रजौन थाना एवं अमरपुर थाना में भी प्राथमिकी दर्ज हुआ हैं साथ ही अभी कुछ दिन पहले सैदपुर गाव में बम कांड हुआ था उसमे भी सुजीत कुमार उर्फ गुड्डू राय का नाम पाया गया था ! इसकी जानकारी जिला प्रसाशन को भी हैं एवं जब कभी जगदीपुर पुलिस छापामारी में आता हैं तो सुजीत कुमार उर्फ गुड्डू राय ने अपने चमचे के द्वारा गोली बारी करने लगते हैं इन सारी घटना का जिम्मेदारी गुड्डू राय हैं और ये बालू का खनन आज से नहीं 2011 से लेकर 2022 कर ही रहा हैं ! जब कभी ग्रामीण उसका बिरोध करता हैं तो गली गलौज एवं गोलीबारी करने पे उतारू हो जाते हैं! संपत्ति के बात करे तो करोड़ के भी संपत्ति अबैध बालू कारोबार से बनाया हैं इनका संपत्ति की जाँच की जाय !

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *