भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दिलगौरी वार्ड नंबर 10 में गांव के पड़ोसी द्वारा जमीन पर बायजबरन अवैध कब्जा का मामला प्रकाश में आया है । वहीं इस मामले में जमीन मालिक मोहम्मद पप्पू अंसारी ने बताया कि हमारे द्वारा यह जमीन डेढ़ बीघा 2012 में शीबेन्द्र नारायण सिंह से खरीदी गई थी जिसका खाता संख्या 167 , खसरा 771 है। जो गांव के पड़ोसी मोहम्मद रुस्तम मंसूरी दूसरा मोहम्मद नसीम मंसूरी तीसरा जाकिर मंसूरी चौथा जब्बर मंसूरी द्वारा हथियार के बल पर बाय जबरन जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। इसका विरोध करने पर गोली मारकर जान मारने की धमकी बार-बार दिया जा रहा है।
इस मामले को लेकर थाना में लिखित शिकायत करते हुए जानमाल की सुरक्षा का गुहार लगाया है। साथ ही अंचलाधिकारी को भी लिखित आवेदन देकर जमीन पर घेराबंदी व न्याय की गुहार लगाए गए है। वही गांव के दबंगों द्वारा जमीन पर तरके सुबह हथियार दिखाते हुए जमीन पर मिट्टी व बालू गिराते हुए घेराबंदी करने का प्रयास करने पर जमीन मालिक थाना में लिखित आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा का गुहार लगाया है। वही पुलिस घटना की तहकीकात करते हुए घटना स्थल पर पहुँचकर दोनों पक्षों को समझाबुझाकर मामला को शांत कराते हुए शानिवार को जनता दरवार में आने की बात कही गयी। तभी मामला दोनों पक्षों के द्वारा शांत देखा गया।