किसी के भी चेहरे का मुख्य आकर्षण का केंद्र होंठ माना जाता है. अगर होंठ गुलाबी हों तो चेहरे की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है. यही वजह है कि हर कोई गुलाबी होंठ पाने की चाहत रखता है. लेकिन कई तरह की कोशिशों के बावजूद कई लोगों की यह ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाती है. अगर आपके साथ भी  ऐसा होता है तो चलिए हम आपको आर्टिकल के माध्यम से आपको पूरी जानकारी देते

होंठों के रूखे होने और फटने के क्या है कारण

बता दे होंठ की त्वचा काफी संवेदनशील और पतली होती हैं. इसलिए, होंठों को खास देखभाल की जरूरत होती है. होंठों को मॉइस्चराइज रखें क्योंकि यह उन्हें नर्म और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करती है.  हालांकि, होंठों के रंग बदलने और फटने के कई और भी कारण हैं, जिसकी विस्तृत जानकारी हम आपको देते है.

बता दे गलत जीवनशैली का होना जैसे –
धूम्रपान करना
सही आहार न लेना और तनाव लेना
डिहाइड्रेशन यानी ठीक से पानी न पीना या पानी की कमी के कारण
कैफीन का अधिक सेवन
गलत ब्यूटी प्रोडक्ट यानी खराब या एक्सपायर्ड लिप प्रोडक्ट के इस्तेमाल से
सस्ते ब्यूटी या लिप प्रोडक्ट के कारण
रात को मेकअप न हटाने की वजह से
धूप की हानिकारक किरणों और धूल-मिट्टी के कारण
खून की कमी के कारण
विटामिन बी 12 की कमी के कारण

लिप बाम और साफ कपड़े का कॉम्बो
सामग्री : अच्छी क्वालिटी का लिप बाम
धुला हुआ नर्म कपड़ा

उपयोग करने का तरीका :
सबसे पहले रात को सोने से पहले आप अपने होंठों पर लिप बाम की एक मोटी परत लगाएं. जब आप सुबह उठेंगे, तब तक लिप बाम आपके होंठ में अच्छी तरह से घुल चुका होगा. अब एक साफ भीगा हुआ कपड़ा लें और उससे होंठों पर मालिश करें, ताकि आपके होंठों की मृत कोशिकाएं निकल जाएं. फिर आप अपने होंठों पर लगे अत्यधिक लिप बाम को पोंछ लें, ताकि आपके होंठों पर ताजगी का अहसास हो.

कितनी बार करें उपयोग
जैसे त्वचा को मॉइस्चराइजर की जरूरत होती है, वैसे ही होंठों को लिप बाम की जरूरत होती है. यह होंठों के लिए मॉइस्चराइजर का काम कर सकता है. सोने से पहले लिप बाम की मोटी परत लगाने से बहुत फायदे होते हैं. रात को सोने से पहले लिप बाम लगाने से सुबह होंठ नर्म और मुलायम दिखेंगे. हर रात सोने से पूर्व आप. इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

कैसे फायदेमंद है
बता दे लिप बाम में पेट्रोलियम जेली होता है, जो रूखे होंठों की समस्या को दूर करने में मदद कर सकता है. वहीं लिप बाम फटे और सूजन युक्त होठों की समस्या को ठीक करने में भी मदद कर सकता है. इस आधार पर यह माना जा सकता है कि लिप बाम फटे और रूखे होंठों को ठीक करने के कई प्रभावी तरीकों में से एक है. खासकर अगर रात को सोने से पहले लिप बाम लगाया जाए, तो इसके अच्छे परिणाम हासिल हो सकते हैं.

2. अनार के बीज का मास्क
सामग्री : कुचले हुए अनार के बीज
ठंडी मलाई

उपयोग करने का तरीका
एक अनार लें और उनके दानों को निकालकर उन्हें कुचल लें, फिर इन क्रश दानों को मलाई के साथ मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें, फिर अपने होंठों पर इस पेस्ट को लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. और थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से धो लें.

कब करें उपयोग
बता दे, इस लिप मास्क को हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं। यह होंठों की रंगत को निखारने में मदद कर सकता है।

कैसे फायदेमंद है?

बता दे गुलाबी होंठ पाने के तरीके में अनार का जूस भी काफी  प्रसिद्ध है. दरअसल, अनार में प्यूनीकैलेगंस नामक यौगिक होता है, जो मेलेनिन के उत्पादन को रोकता है और आपके होंठों को काला होने से बचा सकता है. साथ इस उपाय में शामिल की जाने वाली मलाई लिप्स को गहराई से हाइड्रेट कर मुलायम और चमकदार बना सकती है. वहीं इसमें मौजूद ब्लीचिंग गुण लिप्स की प्राकृतिक रंगत को निखारने के साथ ही लिप्स के कोने में बनने वाले जिद्दी स्पॉट्स से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं.  इस आधार पर यह माना जा सकता है कि यह फल न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, बल्कि त्वचा और होंठों के लिए भी उपयोगी हो सकता है. अनार और मलाई के मिश्रण का यह नुस्खा होंठों की खूबसूरती को बढ़ा सकता है.

नींबू और शहद का मास्क

सामग्री : एक चम्मच शहद
आधा चम्मच नींबू का रस
एक शीशे की कटोरी

उपयोग करने का तरीका
नींबू के रस और शहद को कटोरी में डालकर अच्छे से मिश्रण तैयार कर लें. अब इस लिप मास्क को अपने होंठों पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर इसे गुनगुने पानी से धोकर लिप बाम लगा लें. बता दे आप इसे हर दूसरे दिन लगा सकते हैं. वहीं बेहतर प्रभाव के लिए इसे नियमित इस्तेमाल में भी लाया जा सकता है.

कैसे फायदेमंद है
लगभग हर कोई नींबू और शहद के फायदों के बारे में जनता अगर इनदोनों मिल जाएं, तो यह गुलाबी होंठ पाने के मामले में अधिक प्रभावी साबित हो सकता है. जी हाँ शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है. साथ ही यह फटे होंठों के समस्या से भी राहत दिलाने में मदद कर सकता है. इसके अलावा नींबू के साथ शहद का इस्तेमाल त्वचा के रूखेपन को दूर करने में मदद करता है. वहीं दूसरी ओर, नींबू एक प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है, जो त्वचा की प्राकृतिक रंगत को निखारने में मदद करता है. इस आधार पर यह माना जा सकता है कि नींबू और शहद का मिश्रण त्वचा व होंठों के लिए भी लाभकारी साबित हो सकता है.

गुलाब की पंखुड़ियों का लिप मास्क

सामग्री : पांच-छह गुलाब की पंखुड़ियां
आधा कप दूध

उपयोग करने का तरीका
रातभर गुलाब की पंखुड़ियों को दूध में भिगोकर रख दें।
सुबह दूध को छानकर पंखुड़ियों को पीस लें।
पीसी हुई पंखुड़ियों में एक-दो बूंद दूध मिला लें।
अब इस पेस्ट को अपने होंठों पर लगाकर 15 मिनट के बाद फिर ठंडे पानी से धो लें.

कितनी बार करें उपयोग
बता दे आप इस पेस्ट को हर रोज लगा सकते हैं. वहीं बेहतर लाभ के लिए इसे रातभर लगाकर छोड़ा भी जा सकता है.

कैसे है फायदेमंद

बता दे गुलाबी होंठ पाने के लिए गुलाब से बेहतर और क्या हो सकता है. हर महिला की चाहत होती है कि उनके होंठ गुलाब की पंखुड़ी की तरह नर्म, मुलायम और गुलाबी हों. इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों का लिप मास्क बेहतर है. दरअसल, गुलाब की पंखुड़ियां एंटी-इन्फलेमेटरी तत्वों से भरपूर होती हैं, जो त्वचा से संबंधित सूजन को कम करने में मदद करती है.वहीं  एक अन्य शोध के मुताबिक, गुलाब की पंखुड़ियों में एंटी एजिंग गुण होते हैं, जो स्किन एजिंग की समस्या जैसे :- झुर्रियां और पिग्मेंटेशन से बचाव में लाभकारी होते है.

कोको बटर

सामग्री :एक चम्मच कोको बटर
दो क्यूब डार्क चॉकलेट
एक विटामिन-ई का कैप्सूल

उपयोग करने का तरीका
सबसे पहले तो चॉकलेट के टुकड़ों को और बटर को पिघला लें, फिर विटामिन-ई कैप्सूल को तोड़कर उसका तेल इसमें मिलाएं, फिर इस मिश्रण को किसी कटोरी में निकालकर ठंडा होने दें. बाद में जब यह ठंडा हो जाए, तो इसे अपने होंठों पर लगाएं और 10 से 15 के बाद गुनगुने पानी से धो लें.

कब करें उपयोग
इसको उपयोग करने का koi नियमित समय नहीं है. जब भी आपको लगे कि आपके होंठ रूखे हो रहे हैं या नमी खो रहे हैं, तो इस मिश्रण को लगाया जा सकता है.

कैसे फायदेमंद है?

कोको बटर एक अच्छा मॉइश्चराइजर है, जो त्वचा को नमी प्रदान कर सकता है. वहीं इसमें मौजूद फाइटोकेमिकल्स सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा की रक्षा कर सकते हैं, साथ ही कोकोआ में पॉलीफेनोल यौगिक मौजूद होते हैं, जो त्वचा की झुर्रियों, महीन रेखाओं आदि समस्याओं से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। साथ ही यह त्वचा की प्राकृतिक रंगत को बनाए रखने में भी मदद कर सकते हैं. इस आधार पर यह माना जा सकता है कि यह लिप थेरेपी फटे व सूखे होंठों को ठीक करने के साथ ही उन्हें प्राकृतिक गुलाबी बनाने में में भी काफी सहायक है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *