गोपालगंज के एक स्कूल में उस वक्त हंगामा मच गया जब दूसरी कक्षा का एक छात्र मामूली सी बात पर पांच मंजिला इमारत के छत पर चढ़ गया और उससे लटकने लगा. दूसरी क्लास में पढ़ने वाले छात्र ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसकी मां उसे घुमाने बाजार लेकर नहीं गई. 

यह मामला नगर थाना क्षेत्र के बंजारी रोड के पास ज्ञानलोक आवासीय विद्यालय का है. अब इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

करीब आधे घंटे तक हॉस्टल की छत के ऊपर बने बाउंड्री वॉल से बच्चा लटका रहा. स्कूल प्रबंधन ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस की मदद से हॉस्टल के शिक्षकों ने कड़ी मशक्कत के बाद छात्र को सकुशल बचा लिया. 

स्कूल के प्रिंसिपल और हॉस्टल प्रभारी के मुताबिक सदर प्रखंड के मानिकपुर गांव के रहनेवाले इस बच्चे की मां और मौसी मंगलवार को दोपहर में उससे मिलने हॉस्टल आयी थीं

बच्चे ने मां और अपनी मौसी से बाजार में घुमाने की जिद की लेकिन दोनों ने यह कहकर मना कर दिया कि बाजार में घूमने के बहाने हॉस्टल से निकलेगा और घर भाग जाएगा. इसलिए बच्चे को हॉस्टल से बाहर लेकर जाने से इनकार कर दिया.

इस दौरान बच्चे ने जिद पकड़ ली और तब भी जब उसकी बात नहीं मानी गई तो वो हॉस्टल की छत पर चढ़ गया और कूद जाने की धमकियां देने लगा. मां और उसकी मौसी को लगा कि यह हमेशा की तरह जिद कर रहा है और उनके जाने के बाद मान जाएगा. हालांकि मां और मौसी के हॉस्टल से जाते ही बच्चे ने यह खतरनाक कदम उठा लिया.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *