‘पहले हुआ प्यार फिर शादी लेकिन जब लड़की को बिहार पुलिस में नौकरी मिली तो उसने मेरा साथ छोड़ दिया.’ यह आरोप है सहरसा के एक युवक मिथुन का. युवक ने बताया कि अब न्याय के लिए दर-दर भटक रहा हूं.

सहरसा: ‘हम कई महीनों से साथ रह रहे थे. दोनों नौकरी के लिए तैयारी कर रहे थे. पत्नी को बिहार पुलिस में नौकरी मिल गई. नौकरी मिलने के बाद समस्तीपुर उससे मिलने गए तो उसने मुझे पहचानने से ही इनकार कर दिया’, यह कहना है सहरसा के मिथुन कुमार का. मिथुन ने बताया कि नौकरी के नाम पर जिस लड़की पर उसने 15 लाख रुपए खर्च कर दिया, अब उसने ही साथ छोड़ दिया.

‘पुलिस की नौकरी मिलते ही पत्नी ने छोड़ा मेरा साथ’: मिथुन ने बताया कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. मधेपुरा जिले के केदारघाट गांव निवासी हरप्रीति कुमारी से प्रेम हो गया. जिसके बाद दोनों ने सहरसा के मटेश्वर धाम मंदिर में शादी रचाई. शादी के बाद दोनों खुशी-खुशी जीवन बिता रहे थे. फिर हरप्रीति कुमारी को बिहार पुलिस में नौकरी मिल गई. नौकरी मिलने से पहले हरप्रीति कुमारी ने मिथुन कुमार से पैसे की डिमांड की जिसके बाद मिथुन कुमार ने 14 से 15 लाख रुपए उनके पीछे गंवा दिए.

‘पहचानने से किया इनकार’: उन्होंने कहा कि ‘जब हरप्रीति कुमारी को बिहार पुलिस में नौकरी मिली तो उसने मुझे पति मानने से ही इनकार कर दिया. पत्नी से मिलने के लिए समस्तीपुर पहुंच गया लेकिन जब मैंने पत्नी का बदला हुआ रूप देखा तो अचंभित रह गया. ऐसा लगा कि मेरे पैरों तले जमीन ही खिसक गई हो. हरप्रीती कुमारी ने साफ लफ्जो में मुझे अपना पति मानने से इंकार कर दिया और मेरा नंबर तक ब्लॉक कर दिया.’

‘मुझे इंसाफ चाहिए’ : मिथुन कुमार ने कहा कि अब मैं न्याय की गुहार लगा रहा हूं. यहां तक कि समस्तीपुर एसपी को भी आवेदन दिया है. मिथुन कुमार ने बताया कि हिंदू रीति रिवाज के साथ मंदिर में शादी हुई थी जिसमें दोनों के ही परिवार इस शादी में शामिल थे. शादी होने के महज कुछ ही महीने मिथुन ने अपनी पत्नी हरप्रीति कुमारी के साथ बिताए. जब हरप्रीति कुमारी को बिहार पुलिस में नौकरी मिली तो वह मुझे छोड़कर चली गई. फिलहाल हरप्रीति कुमारी समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना में सिपाही के पद पर पदस्थापित है.

“मेरे साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है, धोखाधड़ी की गयी है. मधेपुरा जिले की एक लड़की से प्रेम हुआ और फिर शादी हुई. मैं आर्मी और वह पुलिस की तैयारी कर रही थी. उसकी पुलिस में नौकरी लग गई. जब मैं ट्रेनिंग सेंटर उससे मिलने गया तो पता चला कि उसका किसी और से प्रेम प्रसंग चल रहा है. उसकी पहली भी शादी हो चुकी थी. अब लड़की बोल रही है कि इस शादी को हम नहीं मानते हैं. सब जगह मैंने आवेदन दिया है लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है.”- मिथुन कुमार, पीड़ित

हरप्रीति कुमारी ने कही ये बात: इधर, हरप्रीति कुमारी का कहना है कि जॉब लगने के बाद से मिथुन पैसों की डिमांड कर रहा था. 25 लाख की लगातार मांग कर रहा था. रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था. साथ ही नौकरी से निकलवाने की भी बात कह रहा था. इताना ही नहीं मेरे साथ और मेरे पूरे परिवार के साथ गाली गलौज भी करता था.

“मिथुन का किसी और लड़की से चक्कर चल रहा था. 6 जुलाई को उसके घर वाले मेरे घर आए थे. सामाजिक स्तर पर दोनों परिवारों के बीच बातचीत हुई और निर्णय हुआ कि अब हम दोनों का रिश्ता खत्म हो चुका है.”- हरप्रीति कुमारी, मिथुन की पत्नी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *