डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जिला प्रशासन, नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को डेंगू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा है। सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों को ठोस कदम उठाने को कहा।
उन्होंने कहा कि जहां भी डेंगू के मरीज मिल रहे हैं वहां पांच सौ मीटर रेडियस में फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव करें। डीएम ने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक केन्द्रों, रेफरल अस्पतालों तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रैपिड रिस्पॉन्स टीम सक्रिय है। फॉगिंग व टेमीफॉस का नियमित छिड़काव किया जा रहा है। डेंगू की पुष्टि होने पर मरीज के घरों के आसपास एक्टिव सर्विलांस करायी जा रही है।
डेंगू के उपचार हेतु सभी सरकारी अस्पतालों में दवा, ब्लड आदि की व्यवस्था पर्याप्त है। प्लेटलेट्स की व्यवस्था भी पर्याप्त मात्रा में है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने डीएम को जानकारी दी कि अभी तक डेंगू से प्रभावित मरीजों की संख्या 296 है। डीएम ने कहा कि डेंगू को नियंत्रित करने के लिए संदिग्ध मरीजों की निगरानी रखना आवश्यक है।