पैसों की तंगी बड़ी समस्‍या है, जो पूरी जिंदगी में उथल-पुथल मचा देती है. फिर कार-घर की ईएमआई, क्रेडिट कार्ड समेत ढेरों बिल इंसान के जी का जंजाल बन जाते हैं. कई बार खूब पैसा कमाने के बाद भी पैसों की तंगी से निजात न मिले तो इसके पीछे बजट बनाकर न चलना, फिजूलखर्ची जैसे कारणों के अलावा कुंडली के ग्रह भी जिम्‍मेदार होते हैं. यदि बजरंगबली और शनि देव की कृपा हो जाए तो कुंडली के अशुभ ग्रह भी शुभ फल देने लगते हैं.

मंगलवार के दिन कर लें ये उपाय

कर्ज समेत अन्‍य आर्थिक समस्‍याओं से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार का दिन बहुत खास है. इस दिन कुछ उपाय करने से जल्‍द ही ये समस्‍याएं दूर होने लगती हैं.

गाय को रोटी खिलाएं – हर मंगलवार को सुबह स्‍नान करके


– जितनी सामर्थ्‍य हो उतना दान जरूर करें. जरूरतमंदों की मदद करने से देवी-देवता बहुत जल्‍दी प्रसन्‍न होते हैं. वहीं व्‍यक्ति के अच्‍छे कर्म उसे अच्‍छा फल देते हैं. जल्‍द ही धन वृद्धि होने लगती है.
– हनुमाज जी के सामने सरसों के तेल वाला मिट्टी का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें.
– कर्ज मुक्ति के लिए रोज सुबह ओम हनुमते नमः मंत्र का 108 बार जाप करें.
– हो सके तो मंगलवार का व्रत भी रखें. साथ ही ऋण मोचन अंगारक स्तोत्र का पाठ करने से कई पीढ़ी पुराना कर्ज भी खत्‍म हो जाता है.


– यदि तमाम कोशिशों के बाद भी आय न बढ़ रही हो और धन हानि हो रही हो तो मंगलवार को एक नारियल अपने सिर के ऊपर से सात बार घुमाएं और फिर ये नारियल किसी भी हनुमान मंदिर में रख आएं. इससे कुछ ही दिन में धन वृद्धि होने लगेगी.

– मंगलवार के दिन 11 पीपल के पत्तों को साफ करके उन पर चंदन से श्री राम लिखें. फिर इन पत्तों को हनुमान जी को अर्पित करें. इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. अपना विहार झारखंड इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *