पूर्वी चंपारण: बिहार के स्कूलों में मास्टर कितने होनहारमास्टर6 हैंमास्टर इसकी पोल तब खुली जब पकड़ीदमास्टरयालमास्टरमास्टर अनुमंडलमास्टर पदाधिकारी कुमार रविंद्र स्कूल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने स्कूल में हेडमास्टर से पूछा अंग्रेजी और संस्कृत में “मैं विद्यालय जाता हूं” का ट्रांसलेशन पूछा तो गुरूजी बगले झांकने लगे. वहीं कक्षा में सहायक शिक्षक मुकुल कुमार पर्यावरण के बारे में बच्चों को गलत जानकरी दे रहे थे. जिसके बाद एसडीओ ने सहायक शिक्षक से मौसम और जलवायु में अंतर पूछा. जिसका जबाव शिक्षक मुकुल कुमार नहीं दे पाये, फिर एसडीओ कक्षा में शिक्षक की भूमिका में आ गए. उन्होंने बच्चों के साथ शिक्षक को भी ब्लैक बोर्ड पर विस्तार से मौसम और जलवायु के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने बच्चों को पढ़ाने के तरीकों के बारे में भी शिक्षक को बताया.