खबर बिहार के सहरसा से है जहाँ नगर निकाय चुनाव के सभी निकायों की मतगणना संपन्न हो गई है. इस मतगणना के बीच पति और पत्नी की रोचक लड़ाई भी सामने आई है.
नवहट्टा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 और 9 से पति पत्नी चुनाव मैदान में थी. पति पत्नी ने मिलकर अपने अपने वार्ड में जमकर प्रचार किया और उसका नतीजा भी सार्थक निकला. और अब दोनो के चेहरे पर जीत की खुशियां भी साफ झलक रही हैं. नवहट्टा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 से सहीमा खातुन चुनाव मैदान में थी. और इनकी पति अब्दुल सहाबुल वार्ड नंबर 3 से चुनाव मैदान में था.
पति पत्नी ने बताया की वे घर के सभी काम निपटाने के बाद चुनाव प्रचार में निकलती थी. पति पत्नी के सामूहिक रूप से चुनाव प्रचार ने असर दिखाया और दोनो ने रिकॉर्ड मतों से अपने अपने वार्ड में जीत दर्ज की