कंगना रनौत के शो लॉकअप में पूनम पांडे ने हिस्सा लिया है. एक कंटेस्टेंट के तौर पर वे अच्छा खेल रही है. इस दौरान कई ऐसे मौके भी आए जब पूनम ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बातें कीं. उन्होंने अपने बचपन के बारे में बातें कीं और हसबेंड सैम बॉम्बे के बारे में भी. किस तरह से सैम बॉम्बे संग उनकी बॉन्डिंग है इस बारे में भी बताया. पूनम ने बताया कि सैम उन्हें कुत्ते की तरह मारते थे. उनके दिमाग में कई बार सुसाइड करने के खयाल भी आए.

एक्ट्रेस ने कहा- ये जेल, ये खाना और मेरी नींद मेरे लिए किसी लग्जरी से कम नहीं है. मैं चार सालों तक रिलेशनशिप में रही थी. मगर उन चार सालों में मैं कभी सो नहीं पाई. कभी खा नहीं पाई. कई-कई दिनों तक मैं नहीं खाती थी. मैं मार खाती थी. मुझे मेरे बेडरूम में बंद कर दिया जाता था. मेरा फोन तोड़ दिया जाता था ताकि मैं कोई कॉल किसी को ना कर सकूं. मुझे ऐसा लगता था कि मुझे खुद को मार डालना चाहिए. मैंने पहले भी कई दफा खुद को मारने की कोशिश की है. कुत्ते की तरह मारता है ना, कुत्ते की तरह.


एक्ट्रेस ने आगे कहा- मैं जिंदा हूं ये बहुत बड़ी बात है मेरे लिए. मैं आपलोगों के साथ बैठी हूं, ये बहुत बड़ी बात है मेरे लिए. मगर मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अब इनसब चीजों से बाहर निकल चुकी हूं. बहुत सारे लोग इस दुनिया में ऐसे हैं जो इस चीज से होकर गुजरते हैं. मैं उन लोगों को कहना चाहूंगी कि छोड़ दीजिए. ऐसे रिश्तों को मत घसीटिए. जीवन बहुत कीमती है. कृपया इसका सम्मान करें. पूनम पांडे काफी समय से सैम बॉम्बे संग रिलेशनशिप में रहीं और सितंबर, 2020 में उन्होंने सैम से शादी कर ली. मगर शादी के कुछ समय बाद ही पूनम ने सैम के खिलाफ डोमेस्टिक वॉयलेंस का केस दर्ज किया था. लोगों के लिए ये खबर शॉकिंग थी क्योंकि दोनों की शादी को सिर्फ हफ्ताभर ही हुआ था. पूनम पांडे अपनी बोल्डनेस की वजह से हमेशा चर्चा में रही हैं. कंगना के शो लॉकअप में एंटर कर उन्होंने खुद को एक अवसर दिया है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *