सुपौल सदर अंचल अधिकारी के मनमाने कार्य करने के विरुद्ध सुपौल में लोरिक बिचार मंच के लोगो ने विशाल जुलूस निकाल कर नारेवाजी किया, सुपौल जिला मुख्यालय स्थित स्थानीय गांधी मैदान से सेकड़ो की संख्या में लोगो ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर घूसखोर CO मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये नगर भर्मण किया , ये जुलूस महावीर चौक ,स्टेसन चौक , लोहिया नगर चौक होते हुए जिला समाहरणालय में समाप्त हुई , कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे
लोरिक बिचार मंच के प्रदेश संजोयक डॉ अमन कुमार ने कहा कि अंचलाधिकारी सुपौल के गैर जिम्मेदाराना कार्य से आम जनता त्राहिमाम है, एक तरफ अंचल अधिकारी आम जनता के द्वारा जन अदालत लगाने के उपरांत पंचायत सरकार भवन के लिए खाता संख्या-93, खेसरा-8012 गैर मजरुबा आम जमीन को चिन्हित कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट करते हैं।
वहीं दूसरी तरफ उसी जमीन का फर्जी तरीका से पूर्व जमींदार के द्वारा प्रमाणगी कागजात तैयार कर न्यायालय में अधिकार वाद संख्या-116/22 दर्ज करवाते हैं।सीओ के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए डॉ. कुमार ने कहा कि दाखिल ख़ारिज, परिमार्जन, सर्वे और वासगीत पर्चा को दुधारू गाय बना दिया है। इनके क्रियाकलाप से तंग आकर लोगो को सड़क पर उतरना पड़ा है।
इनके क्रियाकलाप की उच्च स्तरीय जाँच होनी चाहिए। जमीन विवाद सुलझाने की जगह उलझाने का कार्य कर रहे हैं, ऐसे भ्रष्ट अधिकारी की अबिलम्ब सेवा समाप्त करने की मांग कि गयी है, नही तो यह आंदोलन सड़क से सदन तक होगा।