बुधवार को वृष राशि के लोगों को ऑफिस की ओर से सौंपी गई जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करने के लिए टीम की मदद लेनी चाहिए वहीं वृश्चिक राशि के व्यापारियों को रुकी हुई पेमेंट मिलने की संभावना है जिससे उनकी आगे की व्यापारिक गतिविधियां अच्छे से चल पाएंगी. आइए जानते हैं सभी 12 राशियों के जातकों का दैनिक भविष्यफल.

मेष – इस राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में अधिक मेहनत के साथ-साथ कार्य की गुणवत्ता पर भी ध्यान देना है,जल्दबाजी में कोई गलती न करें. मेडिकल फील्ड से जुड़े व्यापारियों के लिए आज का दिन लाभ की दृष्टि से कुछ खास नहीं इसके विपरीत अन्य व्यापारी को लाभ होने की संभावना है. किसी की नकारात्मक बातें युवाओं के मन को दूषित कर सकती है. इसलिए सदैव अच्छे लोगों की संगति में रहने का प्रयास करें. घर के कई मुद्दे में आपकी उपस्थिति और राय की जरूरत पड़ेगी. इसलिए अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर परिवार को समय देना शुरू करें साथ ही घर पर मौजूद रहने की कोशिश करें. मानसिक तनाव के कारण सिर में दर्द या माइग्रेन की प्रॉब्लम हो सकती है और अगर यह दिक्कत पहले से है तो उभर सकती है. आपके द्वारा किए सद्कर्मों की वजह से मान-सम्मान में वृद्धि होगी, दूसरों के साथ विचारों का आदान प्रदान करना अच्छा होगा.

वृष – वृष राशि के लोगों को ऑफिस की ओर से सौंपी गई जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करने के लिए टीम की मदद लेनी चाहिए. अधीनस्थों की कमी और लापरवाही के चलते उनके कार्य की जिम्मेदारी भी आपके ऊपर आ जाएगी जिसकी वजह से आज आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. शुभ ग्रहों के प्रभाव के कारण मनोदशा में सकारात्मक बदलाव लाएगा, जिसके कारण आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे. परिवार में किसी के प्रमोशन या मांगलिक कार्यक्रम की सुखद सूचना प्राप्त होने की संभावना है जिससे घर का वातावरण अच्छा होगा. बीपी पेशेंट व्यर्थ के तनाव करने से बचें अन्यथा बीमार पड़ सकते हैं. आर्थिक स्थिति सही होने पर सबसे पहले कर्ज चुकाने का प्रयास करें तो बेहतर होगा. इससे समाज में आपका मान-सम्मान बना रहेगा.

मिथुन – इस राशि वालों पर आज ऑफिस में काम न के बराबर होने से खुद को फ्री समझेंगे जिससे मन प्रसन्नचित रहेगा. व्यापारी अधिक लाभ कमाने की लालच में आकर कोई गैर कानूनी कार्य न करें वरना आपको पहले से अधिक समस्याओं का सामना करना पड सकता है. विदेश में पढ़ाई करने या प्लेसमेंट के इच्छुक युवाओं का शुभ समाचार प्राप्त होने की प्रबल संभावना है. परिवार के किसी शुभ संस्कार में जाने के लिए सपरिवार जाने का निमंत्रण मिल सकता है. जिससे परिजनों के साथ कुछ अधिक समय बिताने का मौका मिलेगा. गंभीर रोग से पीड़ित लोग दवा खाने में लापरवाही न करें. जरा सी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है. आज सोशल मीडिया पर चारों ओर आपका ही बोलबाला रहेगा, जिससे फॉलोअर्स तो बढ़ेंगे ही साथ ही नए मित्र भी बनेंगे.

कर्क – कर्क राशि के लोग आज ऑफिस के कार्य को समय पर पूरा करने से खुद को बहुत कॉन्फिडेंट महसूस  करेंगे. कारोबारियों के लिए दिन शुभ है. आज कारोबार अच्छा तो चलेगा ही साथ ही नुकसान की स्थिति से भी बचे रहेंगे. आई टी सेक्टर से जुड़े युवाओं को अपनी मेहनत को दोगुना करना होगा तभी मनचाहे परिणाम मिलेंगे. आपको ऐसी कोई भी गलती करने से बचना होगा जिससे परिवार के मान-सम्मान को ठेस और वह शर्मिंदा हो. स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना होगा सामान्य रोगों से भी स्वास्थ्य बिगाड़ सकता है. आज आपका मन थोड़ा आध्यात्मिक रहेगा जिससे पाठ-पूजा में मन लगेगा. पूजा-पाठ में मन लगने के कारण मन शांत रहेगा.

सिंह – इस राशि के लोग कार्यों को करते समय उसकी समीक्षा भी करते चलें. जिससे गलती की कोई गुंजाइश ही न रहे. होम एप्लायंसेज के व्यापारी लाभ कमाएंगे जबकि  अन्य व्यापारियों के लिए दिन सामान्य है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को सफलता मिलेगी. जल्दी ही किसी उच्च पद पर चयन होने की संभावना है. परिवार में होने वाले कामों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिजिए इससे अपनों के बीच प्रेम बढ़ेगा. वाहन चलाते समय हेडफोन और फोन यूज़ मत करें क्योंकि वाहन दुर्घटना की आशंका है, जिसमे आपके साथ-साथ अन्य को भी चोट लग सकती है. यदि किसी तरह की उलझन में है तो मित्रों से बात करें, उनसे बात करने पर आपको सकारात्मक सुझाव मिलेंगे.

कन्या – कन्या राशि के लोगों द्वारा बनाए गए ऑफिशियल संबंध आपको आगे बढ़ने में मदद करेंगे. व्यापारी वर्ग को अपने कर्मचारियों पर पैनी नजर रखनी होगी. उनके प्रति लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है. विद्यार्थी के लिए आज का दिन शुभ है अकादमी में हुए एग्जाम या टेस्ट में आप प्रथम स्थान पर आ सकते हैं. जिन लोगों की विवाह के रिश्ते की बात चल रही हो वह लोग सामने वाली पार्टी की अच्छे से जांच पड़ताल करने में कोताही न बरतें. सेहत को ध्यान में रखते हुए आपको तला भुना खाने से परहेज करना होगा. खान-पान की लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है. ऐसी कोई भी गलती न करने से बचें जिसके कारण लोग आप पर अंगुली उठाएं.

तुला – इस राशि के जो लोग बैंक में या अकाउंटिंग की जॉब करते हैं उन लोगों का प्रमोशन हो सकता है. बिक्री दर में गिरावट आने के कारण लोहा व्यापारियों को घाटे का सामना करना पड़ सकता है. युवाओं को हर समय भविष्य की चिंता में लीन नहीं रहना चाहिए. पढ़ाई के साथ-साथ मौज मस्ती भी जरूरी है इसलिए कूल रहें. यदि किसी बात को लेकर दिमाग में उथल-पुथल चल रही है तो उसके लिए पिता जी से बात करें उनके मार्गदर्शन से आपको काफ़ी मदद मिलेगी. खानपान को लेकर सजग रहें. डाइट चार्ट के अनुसार डाइट लें अन्यथा शरीर में डेफिशियेंसी की वजह से कमजोरी महसूस हो सकती है. रोज की समस्याओं से परेशान होने की बजाए उनसे लड़ने की हिम्मत लाए. पैनिक न होकर शांत दिमाग से विचार करेंगे तो समस्या का हल जरूर मिलेगा.

वृश्चिक – वृश्चिक राशि के लोगों को आज कार्यक्षेत्र में कार्य को योजनानुसार करने में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. व्यापारियों को रुकी हुई पेमेंट मिलने की संभावना है. पेमेंट मिलने से आगे की व्यापारिक गतिविधियां अच्छे से चल पाएंगी. युवा वर्ग आज कुछ उदास हो सकते हैं क्योंकि घरवाले उनकी असफलता के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहरा सकते हैं. परिवार में भाई-बहन के साथ कुछ समय बिताएं इससे आपके और उनके बीच अच्छा तालमेल बना रहेगा. गर्भवती महिलाएं अपना खास ध्यान रखें. रेगुलर चेकअप जरूर कराती रहें साथ ही चलते-फिरते वक्त भी सावधानी बरतें. बुधवार का दिन शुभ फल प्रदान करने वाला दिन है. आज गणेश जी आपके द्वारा किए सभी कार्यों में सफलता दिलाएंगे.

धनु – इस राशि के लोगों की कार्यशैली में कुछ परिवर्तन की संभावना दिख रही है. लेकिन घबराए नहीं कभी- कभी रेगुलर काम से कुछ हटकर करने पर ही अपने हिडेन टैलेंट का पता चल पाता है. व्यापारियों के लिए आज का दिन अच्छे संकेत लेकर नहीं आया है व्यापारिक कार्य में विघ्न और रुकावट आ सकती है. युवा वर्ग ऐसा कोई भी अनैतिक कार्य न करें जिसकी वजह से कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़े. कानूनी दांव पेच के चक्कर में आपका करियर खराब हो सकता है. लंबे इंतजार के बाद परिजनों या दोस्तों के साथ किसी यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा. जिससे खुद को रिलैक्स महसूस करेंगे. सेहत को लेकर फ्री माइंड रहिए. स्वास्थ्य सामान्य है जिसके चलते कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं. आपके द्वारा किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी. जिससे आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी.

मकर – मकर राशि के लोग आज अपने विनम्र स्वभाव के चलते अधीनस्थों से काम कराने में सफल होंगे. कारोबारी यदि किसी कार्य को करने का ठेका लेने जा रहे हैं तो रूकना उनके लिए बेहतर होगा. ठेकेदारी के व्यापार में नुकसान होने की आशंका है. युवाओं का करियर या अन्य कुछ बातों को लेकर सारा दिन मूड ऑफ रह सकता है. परिवार के साथ रहने वालों को परिवार को एक साथ जोड़े रखने की कोशिश करनी होगी. आपको बासी भोजन करने से बचना होगा. जितना हो सके तरल पदार्थ का अधिक सेवन करें यह आपके लिए स्वास्थ्य वर्धक होगा. किसी को भरोसा दिलाने से पूर्व अपनी क्षमताओं का आकलन कर लेना चाहिए. आपके झूठे आश्वासन से सामने वाला दुखी हो सकता है.

कुंभ – इस राशि के लोग  अधिक मेहनत करने से पीछे न हटे क्योंकि कठिन परिश्रम करने के बाद ही संतोषजनक फल मिल सकेगा. व्यापारियों को यदि किसी विदेशी कंपनी से जुड़ने का ऑफर आ रहा है तो उसे तुरंत स्वीकार कर लें. उनके साथ जुड़ने से आपका व्यापार उन्नति करेगा. युवाओं के लिए भविष्य को लेकर बनाई गई योजनाओं पर चलना अच्छा साबित होगा. परिवार में किसी अपनों की खुशियों में शामिल होने का अवसर मिल सकता है जिससे अपनों के बीच प्रेम बढ़ेगा. जंक फूड लवर को कुछ दिन ऑयली और तली भुनी चीजों से परहेज करना होगा अन्यथा कब्ज संबंधित दिक्कत हो सकती है. खाने में फाइबर युक्त आहार लें तो अच्छा रहेगा. किसी बुजुर्ग व्यक्ति को देखकर उसकी सहायता के लिए आगे बढ़े. जरूरतमंद की मदद करने से कभी पीछे न हटे.

मीन – मीन राशि के लोग ऑफिस में कार्य को लेकर सजग रहें. टारगेट बेस्ड कार्य करने वालों पर बॉस का दबाव बढ़ सकता है. व्यापारी यदि कोई डील करने जा रहें तो उसमे क्षणिक भी देरी न करें, थोड़ी सी देरी पर आपके विरोधी बाजी मार सकते हैं. युवा वर्ग अनुभवी लोगों के संपर्क में बने रहने का प्रयास करें. यही संपर्क भविष्य में आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगे. ज्वाइंट फैमिली में रहने वाले लोगों के बीच आपसी तालमेल अच्छा बना रहेगा. यदि जरूरी नहीं हो तो इस समय किसी भी तरह की यात्रा से परहेज करें क्योंकि लंबी यात्रा बीमारी का कारण बन सकती है. यदि किसी जमीन विवाद को लेकर परेशान है तो वह विवाद अब सुलझता नजर आ रहा है, संभावना है कि आज फैसला आपके पक्ष में आए.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *