अकबरनगर बाजार से सिमराहा गांव तक जर्जर एनएच-80 पर गुरुवार को गड्ढे में टोटो सहित दो बाइक फंसकर पलटने से करीब आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए। मौके पर ग्रामीणों व पुलिस के मौजूदगी में पलटे वाहनों को उठाकर गंतव्य स्थान को भेज दिए । गुरुवार को बाजार के समीप भागलपुर से सुल्तानगंज जा रहा टोटो गड्ढे में फंसकर पलट गया। जिससे दो यात्री घायल हो गए। एक घण्टे बाद ही अकबरनगर से पैसेंजर लेकर भवनाथपुर जा रहा टोटो पलट गया। जिससे टोटो पर सवार करीब चार यात्री जख्मी हो गए। इसके अलावे शाहकुण्ड व सुल्तानगंज जा रहे दो बाइक चालक गड्ढे में पानी रहने के कारण अंदाजा नहीं मिलने के कारण सड़क पर गिर कर चोटिल हो गए।