फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में इक्वाडोर ने कतर को 2-0 से हरा दिया है. इक्वाडोर की तरफ से कप्तान इनर वेलेंसिया ने कमाल का खेल दिखाया और दोनों ही गोल उन्होंने किए. हार से कतर के फैंस को निराशा मिली. फीफा विश्व कप के इतिहास में पहली बार मेजबान टीम उद्घाटन मैच हारी है. अब कतर के अगले मुकाबले नीदरलैंड्स और सेनेगल से होंगे. इन दोनों ही मैचों में टीम जीत हासिल कर चाहेगी. 

इक्वाडोर टीम ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी. कप्तान इनर वेलेंसिया (Enner Valencia) ने आक्रामक खेल दिखाया और लगातार कतर के डिफेंस को भेदते रहे. मैच के शुरुआत क्षणों में  वेलेंसिया को कतर के गोलकीपर शाद अल शीब ने रोकने की कोशिश, जिससे उन्हें येलो कार्ड दिया गया और इक्वाडोर को पेनाल्टी मिल गई और कप्तान इनर वेलेंसिया ने शानदार गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. 

मैच के पहले हाफ में इक्वाडोर टीम ने दबदबा बनाए रखा. इक्वाडोर के कप्तान इनर वेलेंसिया ने दूसरा गोल किया. वेलेंसिया ने ये हेडर के जरिए किया था. हाफ टाइम तक इक्वाडोर ने अपनी बढ़त 2-0 की बना ली थी और ज्यादातर समय गेंद को अपने पास ही रखा. 

कतर टीम के पास गोल करने के कई मौके आए, लेकिन वह मौकों को ठीक तरह से भुना नहीं पाए. दूसरे हाफ में कतर टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया और डिफेंसिव की जगह बहुत ही आक्रामक हो गए, लेकिन गोल नहीं कर पाए. मुकाबले में कतर टीम को येलो कार्ड मिलना भी भारी पड़े. 

कतर स्टार्टिंग इलेवन, फॉर्मेशन: 5-3-2: साद अलशीब, पेड्रो मिगुएल, बासम हिशाम, बौआलेम खौखी, अब्देलकरीम हसन, होमम अहमद, करीम बौदियाफ, अब्दुलअजीज हातेम, हसन अल हयदोस (कप्तान),अल्मोएज अली, अकरम अफीफ.

इक्वाडोर स्टार्टिंग इलेवन, फॉर्मेशन: 4-4-2: हर्नान गैलिंडेज, एंजेलो प्रेसियाडो, फेलिक्स टोरेस, पिएरो हिनकापी, पेर्विस एस्टुपिनन, गोंजालो प्लाटा, मोइसेस कैइडो, जेगसन मेंडेज, रोमारियो इबारा, एनर वालेंसिया (कप्तान), माइकल एस्ट्राडा. 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *