सैंडिस कम्पाउंड। शहर की शान। स्मार्ट हुए शहर की धड़कन। सुबह हो या शाम। कार्यदिवस हो या छुट्टी वाला दिन।

हजारों लोग सैंडिस पहुंचते हैं। बुजुर्ग, युवा, महिलाएं और बच्चे। सभी के लिए वहां बहुत कुछ है। टहलने, खेलने, फिटनेस, खाने-पीने से लेकर गपशप तक के लिए हॉटस्पॉट रहा है सैंडिस। पर पिछले कुछ सालों में शहर की इस शान को बदनाम किया जा रहा है।

असामाजिक तत्व, अपराधी किस्म के लोग वहां जमावड़ा लगाने लगे हैं। वहां आपराधिक घटनाएं हो रहीं। छेड़खानी होने लगी। छिनतई, चाकूबाजी और वाहन चोरी ने आमलोगों को सकते में डाल दिया है।

मंगलवार की शाम महिला से चेन छिनतई रोकने पर बदमाश ने सुरक्षा गार्ड पर चाकू से हमला कर दिया।

उस घटना में सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा किया है। इससे पहले भी सैंडिस में हत्या, बमबाजी और छेड़खानी जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। सैंडिस के अंदर से लेकर बाहर तक गुंडागर्दी हो रही है।

केस तिलकामांझी का एफआईआर में जोगसर

सैंडिस के गेट पर मंगलवार को हुई घटना को लेकर तिलकामांझी थाने में केस दर्ज किया गया है। घटनास्थल उसी थाना क्षेत्र में था।

तिलकामांझी से केस रजिस्टर करने के लिए कोतवाली भेजा गया। वहां उस कांड को जोगसर का दर्शा दिया गया है। इस वजह से परेशानी हो सकती है।

इस गलती को सुधारना जरूरी है। एसपी सिटी अमित रंजन ने कहा कि इस तरह की गलती के सुधार के लिए पदाधिकारी को कोर्ट में शुद्धि पत्र देने का निर्देश दिया जाएगा।

सुबह सीआईएटी और शाम में शेरनी दल की होगी गश्ती

सैंडिस परिसर और उसके बाहर हो रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए एसएसपी ने वहां के लिए अलग और नई व्यवस्था की है।

एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि रोजाना सुबह सैंडिस के चारों तरफ गश्ती के लिए सीआईएटी की दो टीम की प्रतिनियुक्ति रहेगी।

इसके बाद शाम में शेरनी दल सैंडिस के अंदर और गेट के आसपास गश्ती करेगी और संदिग्धों से पूछताछ होगी।

उन्होंने बताया कि सीआईएटी और शेरनी दल के अलावा भी अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवानों की ड्यूटी सैंडिस के आसपास सादे लिबास में रहेगी।

सैंडिस कंपाउंड के चारों तरफ हाकिमों का ठिकाना

शहरवासियों के लिए सैंडिस महत्वपूर्ण तो है ही इसके साथ इस परिसर की खासियत यह भी है कि इसके चारों तरफ हाकिमों का ठिकाना है। सैंडिस के उत्तरी गेट से लगी सड़क में डीआईजी का आवास और कार्यालय परिसर है।

बगल में ही मेडिकल कॉलेज है जहां डॉक्टरों का जमावड़ा रहता है।

सैंडिस के पूर्व दिशा में सर्किट हाउस है जहां वीआईपी के ठहरने की व्यवस्था है।

सर्किट हाउस के ही बगल में एसएसपी का आवास है। सैंडिस के पश्चिम की बात करें तो कोर्ट परिसर है।

दक्षिणी गेट से निकलने के बाद कुछ ही कदम पर जज कॉलोनी है।

सैंडिस के चारों तरफ इतनी संख्या में हाकिमों का आवास और कार्यालय है। परिसर में सुबह और शाम टहलने के लिए आने वालों में काफी संख्या में बड़े अधिकारी और कारोबारी भी होते हैं।

गार्ड पर हमला करने वाले अभियुक्त को भेजा गया जेल

सैंडिस कम्पाउंड के उत्तरी गेट के पास मोबाइल और चेन छिनतई का विरोध करने पर सुरक्षा गार्ड पर चाकू से हमला करने के आरोपी छोटू उर्फ रितिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

बुधवार की शाम उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

घटना को लेकर सुरक्षा गार्ड सुमन कुमार सोल्जर के बयान पर केस दर्ज किया गया है।

सैंडिस में पहले मोबाइल और फिर चेन छिनतई की कोशिश करने के आरोपी को गार्ड ने पकड़ लिया था।

उसी दौरान आरोपी ने हमला कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *