नौगाछिया, वासंतिक पर्व होली को लेकर नवगछिया शहरों व शहर के आसपास के सभी प्रखंड व गांव में धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया गया । रंगोत्सव को लेकर जहां बड़े बच्चे व महिलाएं भी काफी उत्सुक दिखी, होली को लेकर सुबह से ही बच्चे हाथों में पिचकारी व रंग भरे बैलून लेकर इष्ट मित्रों पर डाल रहे थे ।
वही होली की संध्या समय नवगछिया बाजार में भी व्यवसाई व आम लोग एक दूसरे से मिलकर उन्हें बधाई देने सड़कों पर उतरे । नवगछिया के महाराज जी चौक, दुर्गा मंदिर चौक, स्टेशन चौक सहित कई चौक चौराहे पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी सभी एक दूसरे से गले लग अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे थे ।
वही होली के मौके पर नवगछिया पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी चारों तरफ पुलिस का पहरा व गली गली में नवगछिया पुलिस की निगरानी थी होली में कहीं भी हुड़दंग की कोई सूचना नहीं मिली लोग शांति पूर्ण रुप से होली का त्यौहार आनंद मनाते दिखे ।