व‍िवाद‍ित भाषण देने वाले डुमरियागंज के के भाजपा प्रत्‍याशी राघवेन्‍द्र स‍िंह के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे तक के ल‍िए रोक लगा दी है। राघवेन्‍द्र का बीते द‍िनों व‍िवाद‍ित भाषण का वीड‍ियो वायरल हुआ था।

विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान डुमरियागंज सीट से चुनाव लड़ रहे प्रदेश के हियुवा प्रभारी व भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह को बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने विवादित बयान के कारण 24 घंटे तक प्रचार करने पर रोक लगा दिया है। सोमवार की सुबह 6 बजे से मंगलवार की 6 बजे तक यह प्रचार नहीं कर पाएंगे।

चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस भी दटरनेट पर वायरल वीडियो में वह पेड़ारी गांव में आयोजित कार्यक्रम वह कह रहे थे कि जो हिंदू मुझे वोट नहीं देंगे, उनकी रगों में मुस्लिम खून है। मुझे अपमानित करोगे तो भी मैं अपमान सह लूंगा, लेकिन हमारे हिंदू समाज को अपमानित करने का प्रयास करोगे तो बर्बाद करके रख दूंगा। निर्वाचन आयोग की तरफ से सचिव आलोक कुमार ने राघवेंद्र को कारण बताओ नोटिस भी दी है। आयोग ने माना है कि विशेष वर्ग के लिए अपशब्द व अमर्यादित भाषा का इन्होंने प्रयोग किया है। इससे चुनाव व कानून व्यवस्था प्रभावित होने की स्थिति बन गई। इसके पहले भी राधवेंद्र का कुछ अन्य गांवों में विवादित बयान और मतदाताओं को घमकाने का ऑडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा प्रत्याशी पर यह बैन सोमवार सुबह छह बजे से 24 घंटे तक जारी रहेगा। इस दौरान राघवेंद्र प्रताप सिंह प्रचार नहीं कर सकेंगे. वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी-डीएम दीपक मीणा ने भी इसकी पुष्टि की है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *