बिहार विधान परिषद की पांच सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुक्रवार को सम्पन्न हो गयी। इसमें 37.25 फीसदी से 80.24 फीसदी तक मतदान हुआ। परिणामों की घोषणा पांच अप्रैल को होगी।
गया स्नातक सीट पर 41.25 फीसदी
मतदान हुआ, जबकि गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 78.50 फीसदी वोटिंग हुई।
इसी तरह सारण स्नातक क्षेत्र के लिए 37.25 फीसदी और सारण स्नातक के लिए 68.70 फीसदी वोट डाले गए। सबसे अधिक मतदान कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 80.24 फीसदी मतदान हुआ।
निर्वाचन विभाग ने देर शाम इसकी जानकारी दी। इन पांच विधान परिषद सीटों के लिए 48 अभ्यर्थी मैदान में थे। इनमें 2 महिलाएं शामिल हैं।
इन सीटों के लिए 275436 निर्वाचक थे। राज्य में कुल 631 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। इनमें मूल मतदान केन्द्र 575 और 56 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए थे।