मुजफ्फरपुर में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब दो स्कूल छात्राओं के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद सड़क पर बड़े बवाल में बदल गया। नाला रोड पर दिनदहाड़े दो गुटों की छात्राएं आमने-सामने आकर भिड़ गईं और एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगीं। देखते ही देखते सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर यह लड़ाई किस बात पर हो रही है।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों छात्राएं स्कूल जाते समय किसी लड़के को लेकर उलझ पड़ीं। शुरुआत में मामला सिर्फ साधारण बहसबाज़ी था, लेकिन तकरार धीरे-धीरे बढ़ती गई और दोनों ने एक-दूसरे को “देख लेने” की धमकी तक दे डाली। राहगीरों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और छात्राएं वहां से चली गईं। परंतु किसी को अंदेशा नहीं था कि यह विवाद इतनी जल्दी बड़ा रूप ले लेगा।

 

पहली बहस के तुरंत बाद दोनों छात्राओं ने अपने-अपने क्लासमेट्स को फोन कर दिया। कुछ ही समय में बालूघाट, जंगली माई स्थान और अखाड़ाघाट रोड क्षेत्रों से कई छात्राएं मौके पर पहुंच गईं। दोनों गुटों की करीब दो दर्जन लड़कियों का हुजूम सड़क पर इकट्ठा हो गया और अचानक तीखी झड़प शुरू हो गई। सड़क पर लात-घूंसे चलते देख लोग दंग रह गए।

 

स्थानीय दुकानदार और राहगीर किसी तरह लड़कियों को अलग करने में जुट गए। इस दौरान बीच-बचाव करने गए एक छात्रा के रिश्तेदार को भी धक्का-मुक्की झेलनी पड़ी। लड़ाई में शामिल कई छात्राओं को खरोंचें और हल्की चोटें आईं, जिनका नजदीकी दवा दुकान पर प्राथमिक उपचार किया गया। लोगों का कहना है कि झड़प इतनी अचानक और तेज थी कि बिना बीच में उतरने के यह और बढ़ सकता था।

 

पूछताछ में पता चला कि पूरा विवाद एक ही लड़के को लेकर था। दोनों छात्राएं उसी लड़के को अपना बॉयफ्रेंड बताकर एक-दूसरे से भिड़ गईं। यही मामूली विवाद दिनदहाड़े मारपीट में बदल गया। घटना का वीडियो आसपास मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल के आसपास ऐसे विवाद बढ़ते जा रहे हैं और प्रशासन को इस पर सख्ती से नियंत्रण करने की जरूरत है। उधर, घटना की सूचना पुलिस तक पहुंच चुकी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

 

मुजफ्फरपुर के नाला रोड पर हुई यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि किशोरों के बीच छोटे-से व्यक्तिगत विवाद भी किस तरह सार्वजनिक हंगामे में बदल सकते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed