भागलपुर के कचहरी चौक पर टोटो ई रिक्शा चालक और यात्री हवाई अड्डा का रहने वाला रोशन कुमार से जमकर तू तू मैं मैं हुई ,यह हाई वोल्टेज ड्रामा भागलपुर के समाहरणालय स्थित कचहरी चौक पर हुई वही हवाई अड्डा का रहने वाला रोशन कुमार ने बताया कि मैं नागरमल मॉल से कचहरी चौक बिजली बिल जमा करने आया, नागरमल मॉल से कचहरी चौक तक का भाड़ा 10 रुपए होता है
मैंने 20 रुपए का नोट दिया लेकिन ई रिक्शा वाले ने मात्र 5 रुपए ही लौटाए जब मैंने 5 रुपए और वापस मांगा तो ई रिक्शा चालक आग बबूला हो गया और मेरे से काफी तू तू मैं मैं करने लगा ई रिक्शा चालक ने कहा भाड़ा 15 रुपए ही देने होंगे, इस बात को लेकर दोनों में काफी बहस हुई और हाथापाई भी हो गई , आग बबूला ई रिक्शा चालक यात्री के कपड़े तक फाड़ डाला बात इतनी बढ़ गई कि यह बात कचहरी चौक पर खड़े यातायात इंस्पेक्टर के पास चली गई उन्होंने दोनों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत किया
अब सवाल यह उठता है कि ई रिक्शा चालक इस तरह मनमाने तरीके से भाड़े यात्रियों से लेंगे तो यात्री कैसे सफर कर पाएंगे ?वहीं दूसरी ओर यात्री पर हाथ उठा देना और उसके कपड़े फाड़ देना कहां तक सही है ?अब देखने वाली बात यह होगी कि उस यात्री को न्याय मिलता है या नहीं? ई रिक्शा चालक पर कार्रवाई होती है या नहीं।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260
