रविवार को बिहटा- औरंगाबाद SH2 पथ के बिहटा थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज पर एक तेजरफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया और मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। इस घटना में दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार युवक और उसका डेढ़ साल का पुत्र जख्मी हो गया।

स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक महिलाओं की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के दानागंज निवासी राजपाल रजक की 45 वर्षीय पत्नी धर्मशिला देवी एवं बादल कुमार की 22 वर्षीय पत्नी काली कुमारी के रूप में हुई है जबकि घायल युवक की पहचान बादल कुमार एवं पुत्र की पहचान शिवम कुमार के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलने के बाद बिहटा थानाअध्यक्ष ऋतुराज सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों महिला के शव को कब्जे में लेकर थाना ले आये। मृतक महिला के पति राजपाल रजक ने बताया कि सास धर्मशिला देवी, पुतोह काली कुमारी, उनका बेटा बादल कुमार और पोता शिवम कुमार बिहटा में डॉक्टर से दिखा कर अपने घर लौट रहा था।

इसी दौरान बिहटा रेलवे ओवरब्रिज पर पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को पहले टक्कर मारी और जब दोनों महिला सड़क पर गिर गई तब उसे कुचलते हुए ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया।
थानाअध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि बिहटा रेलवे ओवरब्रिज पर अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें दो महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *