सहरसा जिला जहाँ माननीय सांसद दिनेश चंद्र यादव के अनुशंसा पर संसदीय क्षेत्र विकास निधि से 5 लाख 65 हजार की लागत से लगाया जा रहा बैजनाथपुर वार्ड नंबर दो हाई मास्ट लाइट वही मौके पे इंजीनियर शंकर मिश्रा एवं ग्रामीणों के उपस्तिथि में माननीय सांसद दिनेश चंद्र यादव जी के निर्देश पर जदयू नेता सह जिला पार्षद प्रीतिनिधि अमर यादव ने शुभारंभ किया।
आपको बता दें मोके पर अमर यादव ने कहा की इस क्षेत्र का वर्षों पुराना हाट बाजार है।हाई मास्क लाइट लग जाने से यहां के खुदरा व्यापारियों , ग्रामीणों को काफी सुवीधा मिलेगी। इस कार्य के लिए ग्रामीणों ने माननीय सांसद दिनेश चंद्र यादव के प्रति आभार व्यक्त किया।
आभार व्यक्त करने वाले में छात्र जदयू नेता गौरव बंटी, अन्नपूर्णा देवी, विश्वनाथ साह, मुकेश पोद्दार, मो० शब्बीर आलम, मुकेश स्वर्णकार,मुकेश मिंटू गोस्वामी, जवाहर गोस्वामी,टिंकू, तपन गुप्ता, अरुण गोस्वामी, सनोज पटेल, धर्मवीर आजाद,मो० आलम, मो० शमीम, मो० खालिद, मो० फारुख, भोला पोद्दार, रोहित पोद्दार, बद्री चौधरी, प्रकाश चौधरी, धन्यश्याम साह, पप्पू साह, भोला साह, रंजन साह, विनोद गोस्वामी, उपेंद्र स्वर्णकार आदि ग्रामीण मौजूद रहे