बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना अंतर्गत आधारपुर गांव से शुक्रवार शाम दोस्‍त के बुलावे पर गए किशोर का अपहरण कर लिया गया। उसकी सकुशल बरामदगी के लिए लोगों ने शनिवार को गांव में तीनमुहानी ढाला एनएच 28 को जाम कर दिया। वे उसकी बरामदगी की मांग कर रहे हैं। जाम रहने से दोनों ओर गाड़‍ियों की लंबी कतार लगी है। बेगूसराय से मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जाने वाली गाड़ि‍यां जाम में फंसी हैं।पुलिस पदाधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं। गायब किशोर का नाम रजनीश कुमार है।

शुक्रवार शाम दोस्‍त के बुलाने पर गया था रजनीश 

स्‍वजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम रजनीश के दोस्‍त का कॉल आया था। इसके बाद वह घर से निकला लेकिन देर रात तक लौटकर नहीं आया। उसकी मां खोजबीन में जुटी थी कि उसी लड़के ने रजनीश की मां को कॉल किया। उसने बताया कि रजनीश का अपहरण हो गया है। यह सुनकर उसकी मां हैरान रह गई। रजनीश के दोस्‍त ने बताया कि कुछ लोगों ने उसे डरा-धमकाकर कॉल कर रजनीश को बुलाने के लिए मजबूर कर दिया था। यह सुनकर रजनीश की मां बदहवास हो गई। अनहोनी की आशंका से उनका रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना तेघड़ा थाने को दी गई। थानाध्‍यक्ष संजय कुमार दल-बल के साथ पहुंचकर जांच कर रहे हैं। 

चार घंंटे से जाम है एनएच 28  

इधर शनिवार सुबह करीब 10 बजे लोगों ने सड़क जाम कर दिया। उनकी मांग है कि रजनीश की सकुशल बरामदगी होने तक वे सड़क जाम नहीं हटाएंगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन दोपहर बाद भी लोग एनएच पर डटे थे। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश भी पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 10 वर्ष पूर्व रजनीश के पिता मुकेश कुमार सिंह की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी थी। मुकेश कुमार सिंह बछवारा थाना क्षेत्र के हादीपुर गांव के निवासी थे। हत्या के बाद मुकेश की पत्नी अपने पुत्र को लेकर मायके तेघड़ा थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव में ही घर बनाकर रहने लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *