अधिकतर लोगों की चाहत होती है कि उनकी हाइट अच्छी खासी हो. लेकिन कुछ लोगों को इस हाइट से नफरत भी होती है. ऐसी ही एक रूसी मॉडल एकातेरिना लिसिना हैं जो कि अपनी हाइट के चलते काफी परेशानियों का सामना करती रहती हैं. उन्होंने गिनीज बुक में वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है. लेकिन ज्यादा लंबाई होने के कारण रूसी मॉडल की लव लाइफ पर खासा इफेक्ट पड़ा है.
बता दें कि 34 वर्षीय एकातेरिना की हाइट 6 फीट 9 इंच है. वह दुनिया की सबसे लंबी टांगों वाली महिला हैं. जिसके चलते उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज है. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि उनकी लंबाई के कारण उनकी लाइफ किस तरह प्रभावित रहती है.
‘डेली स्टार’ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें अपनी हाइट के बराबर का पार्टनर तक नहीं मिलता. वो अपने से 1 फुट छोटे हाइट वाले लड़के से डेटिंग करने को तैयार हैं. लेकिन इससे ज्यादा छोटे लड़के को डेट करने के लिए वो तैयार नहीं हैं.
उनका कहना है कि लोगों को समझना चाहिए कि रिश्ते में हाइट माइने नहीं रखती. एकातेरिना का कहना है कि लड़के की हाइट कम होना और लड़की की हाइट ज्यादा होने के लोग सही नहीं मानते हैं.
बता दें कि रूसी मॉडल एकातेरिना लिसिना एक बास्केटबॉल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं और इससे रिटायरमेंट के बाद वह मॉडलिंग में आ गई थीं. एकातेरिना के पेरेंट्स 6 फीट 2 इंच के हैं. वे इंस्ट्राग्राम पर भी काफी एक्टिव हैं. वे अपने कई फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. जिसे काफी संख्या में लोगों द्वारा पसंद किया जाता है.