मानसून की सक्रियता से पटना सहित 11 जिलों में रविवार को कहीं भारी तो कहीं अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने रविवार को शेखपुरा, नवादा और जमुई के लिए अतिभारी बारिश का औरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं पटना, मुजफ्फरपुर, सारण, मुंगेर, नालंदा, बांका, जहानाबाद और गया जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। राज्य के अधिकतर जिलों में एक या दो स्थानों पर वज्रपात की चेतावनी है।
मौसम में नरमी से पटना समेत 21 शहरों के अधिकतम तापमान में कमी आई है। 35.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जबकि 34.0 डिग्री सेल्सियस पटना का अधिकतम तापमान रहा। पूर्णिया के रूपौली में सर्वाधिक 97.6 मिमी, किशनगंज के टेढ़ागाछ में 62.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
मौसमविदों के मुताबिक मानसून का प्रभाव रविवार से विशेषकर उत्तर बिहार में देखने को मिलेगा।
मानसून ट्रफ रेखा भटिंडा, हरदोई, उत्तर पूर्व मध्यप्रदेश के आसपास स्थित निम्न दबाव के क्षेत्र शांति निकेतन व मिजोरम से होकर बांग्लादेश तक प्रभावी है।
इसके प्रभाव से छह अगस्त से नौ अगस्त तक उत्तर बिहार में कुछ जगहों पर भारी व बहुत भारी वर्षा की चेतावनी है। इस दौरान मेघगर्जन व वज्रपात होने की संभावना है।
इधर,शनिवार को पटना व आसपास इलाकों में बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई। सुबह तक पूर्णिया जिले में भारी वर्षा व अन्य भागों में हल्की वर्षा दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार सात अगस्त को सभी जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात का अलर्ट है।
अररिया, पूर्णिया, कटिहार, बांका, पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर में बहुत भारी वर्षा व सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, सुपौल, मधुबनी व समस्तीपुर में भारी बारिश की चेतावनी है।
शहरों में बारिश की स्थिति
किशनगंज के टेढ़ागाछ में 62.8 मिमी, किशनगंज के दिघालबैंक में 53.0 मिमी, कटिहार के अमदाबाद में 36.4 मिमी और कटिहार के गलगलिया में 15.4 मिमी बारिश हुई।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260