भागलपुर, बिहार – जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में देश की रक्षा करते हुए भागलपुर के वीर सपूत संतोष कुमार यादव शहीद हो गए। इस दुखद समाचार से पूरे भागलपुर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है, लेकिन साथ ही उनके अदम्य साहस और देशभक्ति पर गर्व भी महसूस किया जा रहा है।

शहीद संतोष कुमार यादव की बहादुरी और बलिदान को सम्मानित करते हुए बिहार सरकार ने उनके परिवार को 21 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। इस सहायता राशि का चेक भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने शहीद के परिजनों को सौंपा। उन्होंने कहा कि यह कदम सरकार की ओर से शहीदों और उनके परिवारों के प्रति संवेदनशीलता और कर्तव्यबोध को दर्शाता है।

जिलाधिकारी ने बताया कि शहीद यादव की शहादत पर न सिर्फ भागलपुर, बल्कि पूरे राज्य को गर्व है। उन्होंने कहा, “संतोष कुमार यादव ने देश के लिए जो सर्वोच्च बलिदान दिया है, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। हम उनके परिवार के साथ हैं और हर संभव सहायता उन्हें दी जाएगी।”

शहीद यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए जिले भर में कई स्थानों पर श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की गईं, जहां लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर, फूल अर्पित कर और दो मिनट का मौन रखकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। युवाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर ‘भारत माता की जय’ और ‘शहीद संतोष अमर रहें’ के नारों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी।

स्थानीय स्कूलों और कॉलेजों में भी विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने शहीद को नमन किया। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और आम नागरिकों ने एक स्वर में कहा कि शहीद संतोष कुमार यादव का बलिदान सदैव याद रखा जाएगा और उनकी शहादत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी।

शहीद संतोष कुमार यादव की अंतिम यात्रा में हजारों लोग उमड़े और उन्हें सैनिक सम्मान के साथ विदाई दी गई। पूरा जिला इस वीर सपूत के अदम्य साहस और राष्ट्रभक्ति को नमन कर रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *