चारा घोटाले के देवघर कोषागार में लालू प्रसाद की सजा बढ़ाने के लिए दायर सीबीआई की याचिका पर हाईकोर्ट में अब दिसंबर में सुनवाई होगी।
बुधवार को सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से समय देने और इस पर दिसंबर में सुनवाई करने का आग्रह किया गया।
इसको स्वीकार करते हुए जस्टिस आर मुखोपाध्याय की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने दिसंबर के दूसरे सप्ताह में सुनवाई निर्धारित की।
सीबीआई ने इस मामले में लालू प्रसाद की सजा की अवधि बढ़ाने का आग्रह हाईकोर्ट से किया है।
चारा घोटाले में 84वां अभियोजन गवाह पेश
चारा घोटाला के एक मामले में सीबीआई ने बुधवार को 84वां अभियोजन गवाह पटना सीबीआई कोर्ट में पेश किया।
चारा घोटाला का यह मामला भागलपुर व बांका जिला कोषागार से फर्जी विपत्र पर 47 लाख रुपए की अवैध निकासी से संबंधित है।
सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक आरएन सिंह ने अभियोजन गवाह बीएम वर्मा को पेश कर गवाही करायी, जो आपूर्तिकर्ता से संबंधित था।