गुजरात के लोगों को ठग बताने के आरोप में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ समन भेजने पर आज अहमदाबाद की मेट्रो कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस ममाले में अहमदाबाद के अपर मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट डीजे परमार की कोर्ट में आज तीसरी बार सुनवाई होगी. सुनवाई गुजरात के सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायी हरेश मेहता की याचिका पर भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत ये सुनावई होनी है.
बता दें याचिकाकर्ता ने कोर्ट में जो सबूत पेश किए हैं. जिसको लेकर आज सुनवाई होनी है. जिसके बाद यह तय होगा कि तेजस्वी यादव को समन भेजा जाए या नहीं. मेहता के वकील पीआर पटेल ने कोर्ट में एक कॉम्पैक्ट डिस्क और एक पेन ड्राइव साक्ष्य के रूप में पेश किया है. जिसमें तेजस्वी यादव की कथित टिप्पणी के रिकॉर्ड हैं.
गौरतलब हो कि डिप्टी सीएम ने पटना में कहा था कि मौजूदा हालात में देखें तो सिर्फ गुजराती ही ठग होते हैं. उन्हें भी माफ कर दिया जाता है. इस बयान के बाद गुजरात के व्यापारी हरेश मेहता ने बयान पर आपत्ति जताते हुए केस दर्ज कराया था. जिसके बाद कोर्ट ने इस केस में सुनवाई के लिए पहले 1 मई की तारीख तय की थी. जिसकी अगली तारीख 8 मई और उसके बाद 19 मई तय की गई थी.
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260