भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा की ओर से सेवा भाव के साथ जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री छतिश कुमार उर्फ कन्हैया झा एवं पंचायती राज जिला संयोजक ओमदत्त चौधरी ने रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज पहुंचकर मरीजों के बीच मिठाई और फल प्रसाद का वितरण किया।
कार्यक्रम के दौरान अस्पताल परिसर में मौजूद मरीजों, उनके परिजनों और स्वास्थ्यकर्मियों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। भाजपा नेताओं ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर छतिश कुमार उर्फ कन्हैया झा ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के नेतृत्व में बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार हो रहा है। सरकार का प्रयास है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक बेहतर चिकित्सा सुविधाएं पहुंचे, और ऐसे सेवा कार्यक्रम उसी सोच को आगे बढ़ाते हैं।
रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज के चिकित्सा प्रभारी कुंदन भाई पटेल ने भी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से अस्पताल में सुविधाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है, जिससे आम लोगों को लाभ मिल रहा है।
कार्यक्रम के दौरान मिठाई वितरण के साथ-साथ मरीजों को फल प्रसाद भी दिया गया, जिससे अस्पताल का माहौल उत्सवपूर्ण बना रहा। इस मौके पर दर्जनों स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग किया। वहीं सैकड़ों मरीज और उनके परिजन भी इस आयोजन के साक्षी बने।
भाजपा किसान मोर्चा और पंचायती राज प्रकोष्ठ के नेताओं ने कहा कि आगे भी इस तरह के सामाजिक और सेवा से जुड़े कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे, ताकि जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जा सके। कार्यक्रम का समापन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के उज्ज्वल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ किया गया।
