बिहार में 8853 नर्सों की बंपर बहाली होगी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस बात का ऐलान किया है। विधान परिषद में जेडीयू के संजीव श्याम सिंह के सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने यह बातें कही।

विधान परिषद में मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर दो-दो एएनएम का पद स्वीकृत है। जहां एक-एक एएनएम कार्यरत हैं। जो कोविड प्रबंधन के साथ टीकाकरण एवं अन्य कार्यों में लगी हुई हैं। 

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से जल्द ही 8853 एएनएम की नियुक्ति होगी। जिसके बाद एएनएम की संख्या बढ़ेगी। जिसके बाद उपकेंद्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था में काफी सुधार आएगी। नियुक्ति के बाद इतनी बड़ी संख्या में नर्स आ जाएंगी तो स्वास्थ्य उपकेंद्रों में उनकी पदस्थापना की जा सकेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *