टीम इंडिया के आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सिडनी में मंगलवार को आयोजित अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया था और ऐसा माना जा रहा था कि उन्हें नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में आराम दिया जा सकता है।
भारतीय क्रिकेट टीम अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 का अपना दूसरा ग्रुप मैच नीदरलैंड के खिलाफ गुरुवार को खेलेगी और इस मैच का आयोजन सिडनी में किया जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया ने मंगलवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर प्रैक्टिस की थी। इस प्रैक्टिस सत्र में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने हिस्सा नहीं लिया था जिसमें भारतीय आलराउंडर हार्दिक पांड्या भी शामिल थे। इसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि शायद नीदरलैंड के खिलाफ उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया जाएगा और वो आराम करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं है
फिट हैं हार्दिक पांड्या, अगले मैच में होंगे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा बालिंग कोच पारस महाम्ब्रे ने साफ कर दिया है कि हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट हैं और नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में उन्हें आराम देने का कोई विचार नहीं है। यानी हार्दिक पांड्या इस मैच में खेलते हुए नजर आएंगे जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के लिए जबरदस्त आलराउंड प्रदर्शन किया था। आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान हार्दिक पांड्या मांसपेशियों के खिंचाव से जूझते हुए नजर आए थे। जब सिडनी में मिक्स जोन में उनसे पूछा गया था कि क्या उनकी मांसपेशियों में गंभीर खिंचाव है तो उन्होंने कहा था, ‘नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता। ऐसा इसलिए हो सकता है कि मैंने इससे पहले टी-20 में कभी दौड़कर इतने रन नहीं लिए हैं।
हार्दिक पांड्या के बाद अब बालिंग कोच ने भी कन्फर्म कर दिया है कि वो पूरी तरह से फिट हैं और प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। वहीं टीम इंडिया की बात करें तो इस टीम ने अपना पहला ग्रुप मैच पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट से जीता था और टीम के दो अंक हैं। भारतीय टीम अब नीदरलैंड के खिलाफ अपना अगला मैच खेलेगी और इस मैच में भारतीय टीम को जीत का दावेदार माना जा रहा है। विराट कोहली इस वक्त शानदार फार्म में हैं, लेकिन रोहित शर्मा और केएल राहुल का फार्म में नहीं होना टीम के लिए चिंता का विषय जरूर है।