सिविल सर्जन व अस्पताल अधीक्षक ने लोगों से मास्क लगाने और भीड़ भाड़ बाली जगहों पर जाने से किया मना

भागलपुर।बिहार में कोरोना के मरीज फिर से बढ़ने लगे हैं, एक तरफ जहां संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा अभी पटना में है वही भागलपुर में कोरोना के आधे दर्जन मरीज मिले हैं और 200 से अधिक लोगों में कोविड के लक्षण भी पाए गए हैं, वही भागलपुर से सटे जिला मुंगेर में भी कई लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं, इस बात से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गई है।


सिविल सर्जन अंजना कुमारी और जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के अस्पताल अधीक्षक उदय नारायण सिंह ने लोगों से मास्क लगाने की अपील की है और भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से भी परहेज करने की बात कही है।भागलपुर सदर अस्पताल की सिविल सर्जन अंजना कुमारी ने पुष्टि की है कि भागलपुर में भी कोरोना के 3 मरीज पाए गए हैं जिसकी अधिकारिक पुष्टि भी हो चुकी है

वहीं उन्होंने कहा कोरोना से बचाव के लिए जो राज्य सरकार से दिशा निर्देश दिए गए हैं उसमें साफ तौर पर कोरोना से सतर्क रहने की भूमिका पर चर्चा करते हुए सचेत व दुरुस्त रहने की बात कही गई है जिसमें हम लोग टेस्टिंग ट्रीटमेंट से लेकर आइसोलेशन वार्ड बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था दुरुस्त कर चुके हैं, जो संक्रमित हो गए हैं उन्हें आवश्यकतानुसार दवाइयां भी दी जा रही हैं,

वहीं दूसरी ओर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज के अधीक्षक डॉक्टर प्रोफेसर उदय नारायण सिंह ने बताया हम लोगों को रोना से लड़ने के लिए पूर्णरूपेण तैयार हैं कोरोनावायरस बेड के साथ-साथ ऑक्सीजन एवं दवाइयां मास सैनिटाइजर की पूरी व्यवस्था कर ली गई है और एंटीजन टेस्ट भी कराया जा रहा है अभी मायागंज में एक मरीज पॉजिटिव है उसका उचित इलाज किया जा रहा है।


गौरतलब हो कि सदर अस्पताल और मायागंज अस्पताल मैं कोरोना वार्ड की सारी सुविधाओं पूरी कर ली गई है जहां चिकित्सक नर्स से लेकर ऑक्सीजन प्लांट तक की व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है वहीं सिविल सर्जन व अस्पताल अधीक्षक ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क सैनिटाइजर का उपयोग करना शुरू कर दें ,भीड़ भाड़ में ना जाएं दूरी बनाकर रखें और अपने घर व आस-पास को साफ सुथरा रखें जिससे संक्रमण न फैले।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *