होली पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक
सहरसा जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आसन्न होली पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि होली के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। संवेदनशील स्थलों की पहचान कर ली गई है तथा विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सूचना संप्रेषण हेतु नियंत्रण कक्ष निरंतर कार्यशील रहेगा।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की साइबर टीम सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है। यदि कोई व्यक्ति आपसी सद्भाव बिगाड़ने वाले पोस्ट करता या साझा करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है और इसे और तेज करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में यह तय किया गया कि होली के अवसर पर डीजे का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा, तथा द्विअर्थी गानों के विरुद्ध भी उचित कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि पर्व-त्योहार आपसी सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक हैं, इसलिए सभी को मिलकर शांति और सद्भाव बनाए रखना आवश्यक है। बैठक में शांति समिति सदस्यों ने अपने सुझाव भी प्रशासन को दिए। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, डीपीआरओ, श्री अक्षय कुमार झा, मो. ताहिर, हीरा प्रभाकर, दिवाकर सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।