खबर बिहार के भागलपुर जिले से है, जहाँ सबौर थाना क्षेत्र अंतर्गत रंजनंदीपुर दियारा इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस की सतर्कता एक बार फिर सामने आई है। पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोच लिया गया।
मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि सबौर थाना की पुलिस को विश्वसनीय गुप्त सूचना मिली थी कि रंजनंदीपुर गांव में कुछ लोग अपने वर्चस्व को बनाए रखने के उद्देश्य से अवैध हथियारों का भंडारण कर रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और रंजनंदीपुर दियारा क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से पवन कुमार और कोको मंडल नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पवन कुमार के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। वहीं दूसरे आरोपी कोको मंडल के पास से एक देसी बंदूक, दो देसी कट्टा और कुल 45 जिंदा कारतूस बरामद होने से पुलिस भी हैरान रह गई। हथियारों और कारतूसों की इतनी बड़ी संख्या यह संकेत देती है कि आरोपी किसी गंभीर आपराधिक गतिविधि की तैयारी में हो सकते थे।
सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ये अवैध हथियार कहां से लाए गए थे, इनके पीछे कोई संगठित गिरोह तो नहीं है और क्या किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी। पुलिस का मानना है कि पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।
फिलहाल पुलिस ने बरामद सभी हथियारों और कारतूसों को जब्त कर लिया है और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध हथियार रखने और अपराध फैलाने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
