खबर सहरसा जिले से है, जहां पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी और निर्णायक कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब की एक विशाल खेप बरामद की है। यह कार्रवाई बलवाहाट थाना क्षेत्र में की गई, जहां नए वर्ष में खपाने की मंशा से लाई जा रही शराब को गिट्टी लदे दस चक्का हाइवा ट्रक से जब्त किया गया। पुलिस की इस सफलता को जिले में शराब तस्करों के खिलाफ अब तक की बड़ी कार्रवाइयों में से एक माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, झारखंड से शराब की यह खेप सिमरी बख्तियारपुर के रास्ते बलवाहाट थाना क्षेत्र की ओर लाई जा रही थी। इसी दौरान बलवाहाट थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक हाइवा ट्रक में गिट्टी की आड़ में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब छुपाकर ले जाई जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खोजी दस्ते का गठन किया और सिमरी बख्तियारपुर की ओर से आ रहे संदिग्ध हाइवा ट्रक पर नजर रखी।
जैसे ही ट्रक बलवाहाट थाना क्षेत्र में पहुंचा, पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली। ऊपर से ट्रक पूरी तरह गिट्टी से भरा हुआ नजर आया, लेकिन जब गहराई से जांच की गई तो नीचे बड़ी चालाकी से विदेशी शराब छुपाकर रखी गई थी। तलाशी के दौरान पुलिस ने कुल 300 कार्टन विदेशी शराब बरामद की, जिसकी कुल मात्रा लगभग 2816 लीटर बताई जा रही है।
बरामद शराब में रॉयल स्टेज व्हिस्की की 750 एमएल की 1784 बोतलें, 375 एमएल की 2388 बोतलें और 180 एमएल की 3238 बोतलें शामिल हैं। इस मामले में पुलिस ने सरोंजा गांव निवासी शराब तस्कर मनोज यादव सहित ट्रक चालक और खलासी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने तीन मोबाइल फोन और शराब लदे हाइवा ट्रक को भी जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार, जब्त शराब की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस तस्करी के नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में शराब तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी हाल में तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।
