भागलपुर में खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत जिला स्तरीय लॉन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका समापन अत्यंत सफलतापूर्वक हुआ। भागलपुर लॉन टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों ने उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ भाग लिया। टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि यह भी साबित किया कि भागलपुर में टेनिस प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।
प्रतियोगिता के परिणामों की बात करें तो अंडर-12 गर्ल्स वर्ग में इलिशा आर्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अंशिका कुमारी द्वितीय और अनाया चौधरी तृतीय स्थान पर रहीं। अंडर-12 बॉयज़ वर्ग में ओजस्वी रुद्र ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। अनय कुमार झा को दूसरा और दक्षा कुमार को तीसरा स्थान मिला।
अंडर-14 गर्ल्स वर्ग में अयोनिजा दीप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि एंजेल रानी द्वितीय और प्रकृति कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं अंडर-14 बॉयज़ वर्ग में अंकित राज विजेता बने, त्रिशांत हिमांशु उपविजेता रहे और रुद्र आर्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 बॉयज़ वर्ग में अनव राज ने प्रथम, उज्ज्वल पोद्दार ने द्वितीय और प्रिंस राज ने तृतीय स्थान हासिल किया।
वीमेंस ओपन कैटेगरी में भी खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस वर्ग में सृष्टि कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि जागृति प्रेरणा दूसरे और संस्कृति राज तीसरे स्थान पर रहीं।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. डॉ. पवन कुमार पोद्दार, पूर्व कुलपति, कोलांचल विश्वविद्यालय धनबाद एवं राष्ट्रीय स्तर के टेबल टेनिस खिलाड़ी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राम कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। दोनों अतिथियों ने विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करते हैं और जिले की खेल संस्कृति को मजबूत करते हैं।
लॉन टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अनुराग ने सभी खिलाड़ियों, अभिभावकों और सहयोगी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अभिभावकों का सहयोग खिलाड़ियों की सफलता की सबसे मजबूत नींव होता है। साथ ही उन्होंने माननीय खेल मंत्री महोदया द्वारा दिए गए विशेष सहयोग, नगर आयुक्त और जिला प्रशासन के प्रति भी धन्यवाद प्रकट किया, जिनके सहयोग से आयोजन सुचारु रूप से संपन्न हुआ।
एसोसिएशन के सचिव श्री संतोष कुमार ने भारतीय जनता पार्टी से श्री रोहित पांडेय एवं श्री संतोष के सहयोग के लिए आभार जताया। उपाध्यक्ष श्री रवि दुबे ने स्मार्ट सिटी प्रशासन और सेन एंड पंडित कंपनी को आयोजन के प्रति रुचि और प्रेरणा के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम की प्रायोजक सेनको गोल्ड की स्वामिनी श्रीमती रेखा कुमारी ने विशेष रूप से बालिका खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए भविष्य में उन्हें हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। मुख्य सलाहकार श्री डोकानिया ने जानकारी दी कि भागलपुर में शीघ्र ही AITA स्तर का टेनिस टूर्नामेंट आयोजित करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच मिलेगा।
संयुक्त सचिव श्री कुमार अभिषेक ने कोलकाता से आए कोच श्री एस.के. अख़्तर सहित श्री राजन कुमार और श्री आशीष के योगदान की सराहना की। समापन समारोह में अतिथियों और पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि ऐसे आयोजन भागलपुर में टेनिस को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
