भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनिया वैसी पंचायत के नगरह बहियार में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार को हिंसक झड़प हो गई। जमीन खाली करवाने पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि कुमोदी यादव को लोगों ने घेरकर जमकर पीट दिया। इस घटना में कुमोदी यादव समेत उनके दो निजी अंगरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, भागलपुर में कराया जा रहा है।

 

जानकारी के अनुसार, जमीन विवाद को लेकर पहले दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो कुछ ही देर में मारपीट में तब्दील हो गई। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें मुखिया प्रतिनिधि और उनके दोनों अंगरक्षक बुरी तरह जख्मी हो गए। हमलावरों ने इस दौरान दोनों अंगरक्षकों की दो राइफल, गोलियां और मोबाइल फोन भी छीन लिए।

 

रसलपुर के पार्षद टी. एन. यादव ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व कुमोदी यादव ने खेती के उद्देश्य से उक्त जमीन खरीदी थी। बताया जा रहा है कि जमीन पर बहेलिया समुदाय के लोगों का कब्जा था। दो दिन पहले ही रंगरा अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचकर जमीन विवाद को लेकर जांच-पड़ताल कर चुके थे। इसके बावजूद कुमोदी यादव अपने दो निजी अंगरक्षकों के साथ हथियारों सहित जमीन खाली कराने पहुंचे थे।

 

इधर, मुखिया प्रतिनिधि के मौके पर पहुंचने की सूचना मिलते ही दूसरे पक्ष के करीब 200 लोग वहां जमा हो गए। पहले कहासुनी हुई और फिर अचानक दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया। इस हमले में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रंगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस राइफल और मोबाइल छीने जाने के मामले को भी गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है।

 

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मायागंज अस्पताल पहुंचे जदयू के पूर्व विधायक गोपाल मंडल ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इलाके में मजबूत प्रतिनिधित्व नहीं रहने के कारण इस तरह की वारदातें हो रही हैं। गोपाल मंडल ने आरोप लगाया कि उन्होंने इस मामले को लेकर कई बार थानेदार को फोन किया, लेकिन उनका फोन नहीं लगा। उन्होंने सरकारी नंबर व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिसकर्मी अपना निजी नंबर माफिया को दे देते हैं, जबकि आम लोगों को सरकारी नंबर तक उपलब्ध नहीं हो पाता।

 

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *