भागलपुर जिले के अंतीचक थाना क्षेत्र के परशुराम चक गांव में जमीन विवाद को लेकर एक बार फिर तनाव ने हिंसक रूप ले लिया। ताजा घटना में गांव के ही दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक पिता और पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों की पहचान शशि कुमार और उनके पिता फूलन लाल के रूप में हुई है, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, शशि कुमार और उनके पिता का गांव के ही एक अन्य पक्ष के साथ जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। विवाद के समाधान के लिए पीड़ित पक्ष ने कुछ दिन पहले कहलगांव के डीएसपी से लिखित शिकायत की थी। शिकायत की जांच करते हुए डीएसपी ने संबंधित जमीन पर किसी भी प्रकार का कार्य करने पर रोक लगा दी थी। इसके बावजूद आरोप है कि विरोधी पक्ष के लोग लगातार जमीन पर खेती और अन्य काम जारी रखे हुए थे।
इसी की शिकायत लेकर शशि कुमार दोबारा डीएसपी के पास पहुंचे, जहां अधिकारी ने जमीन पर हो रहे काम का फोटो या साक्ष्य उपलब्ध कराने को कहा। निर्देश के बाद शशि कुमार अपने पिता फूलन लाल के साथ विवादित भूमि पर पहुंचे ताकि फोटो ले सकें। लेकिन जैसे ही दोनों वहां पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे अभिमन्यु, हकीम और कुंदन नामक तीन लोगों ने उन पर अचानक हमला कर दिया।
आरोप है कि हमलावर लोहे की रॉड और हॉकी स्टिक से लैस थे और उन्होंने शशि कुमार पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उनका पैर टूट गया और शरीर पर कई गंभीर चोटें आईं। बेटे को बचाने पहुंचे पिता फूलन लाल को भी अपराधियों ने बेरहमी से पीटा और उनके दोनों हाथ तोड़ दिए। हमले के बाद आरोपी दोनों को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही अंतीचक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
उधर, पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है और प्रशासन सुरक्षा मुहैया कराए। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और लोग दहशत में हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है ताकि विवाद को शांत कराया जा सके और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
