सहरसा के स्थानीय स्टेडियम मैदान में आज से प्रारंभ दो दिवसीय कोशी महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु, अपर समाहर्ता श्री निशांत, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) श्री संजीव कुमार चौधरी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

जिलाधिकारी ने जिलेवासियों को कोशी महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह महोत्सव कोशी प्रमंडल की साझी विरासत और समृद्ध संस्कृति को प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य स्थानीय संस्कृति, परंपरा एवं लोक कला को प्रोत्साहित करना है।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन कला के क्षेत्र में रुचि रखने वाले कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक उचित मंच उपलब्ध कराता है, जिससे वे अपनी पहचान बना सकते हैं। इस अवसर पर महोत्सव की स्मारिका का विमोचन भी किया गया।
महोत्सव के दौरान स्थानीय एवं आमंत्रित कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी, जिसमें लोक नृत्य, संगीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे। इस आयोजन से जिले की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने एवं युवाओं को अपनी परंपरा से जोड़ने में सहायता मिलेगी।