पंचांग पूजन, मंडप पूजन, अग्नि पूजन से प्रारंभ होगा 9 दिनों तक चलने वाला महायज्ञ
मनसकामना नाथ मंदिर में आज भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें 1001 महिलाओं ने कलश शोभायात्रा में अपने सिर पर कलश लेकर नगर भ्रमण किया । महाशतचंडी यज्ञ के लिए इस शोभायात्रा का आयोजन काफी भव्य तरीके से किया गया ।
मंदिर प्रशासन की ओर से यज्ञ आचार्य पंडित बाला शुक्ला ने कहा कि विगत कई वर्षों से इस मंदिर में महासतचंडी यज्ञ होता चला आ रहा है लेकिन दो साल कोरोना के चलते यज्ञ नहीं हो सका था ।
उम्मीद है इस बार काफी हर्षोल्लास व उत्साह के साथ सभी श्रद्धालु गण इस यज्ञ में पहुंचेंगे । बताते चलें कि 9 दिन तक चलने वाला यज्ञ पंचांग पूजन, मंडप पूजन और अग्नि पूजन करने के बाद कल से 9 दिनों तक के लिए प्रारंभ हो जाएगा वहीं युवा समाजसेवी विजय यादव ने कहा कि इस यज्ञ में ज्यादा से ज्यादा लोग आकर पुण्य के भागी बने।