भागलपुर के खरमनचक में आज *मुफ्ती शोरूम* का भव्य उद्घाटन बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर *मां आनंदी फाउंडेशन* की संस्थापिका **प्रिया सोनी** ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके साथ कई गणमान्य लोग, स्थानीय व्यापारी और क्षेत्र के सम्मानित नागरिक भी उपस्थित रहे।

 

उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में **प्रिया सोनी** ने कहा कि यह शोरूम भागलपुरवासियों के लिए एक बेहतरीन पहल है, जो शहर के युवाओं और परिवारों को आधुनिक फैशन का नया अनुभव देगा। उन्होंने *मुफ्ती शोरूम* के प्रोपराइटर **प्रणव झा** और **चिंटू भाई** को इस शानदार शुरुआत के लिए बधाई देते हुए कहा कि “आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग के कारण लोग घरों में सिमटकर रह गए हैं। पहले जब ऑनलाइन शॉपिंग नहीं थी, तब लोग परिवार के साथ बाजार निकलते थे, दुकानदारों से बातचीत करते थे, और आपसी मेलजोल से समाज में अपनापन बढ़ता था। लेकिन अब यह परंपरा धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है।”

 

उन्होंने आगे कहा कि “ऑफलाइन खरीददारी सिर्फ सामान खरीदने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह परिवार के साथ समय बिताने, लोगों से मिलने-जुलने और समाज से जुड़ने का एक सुंदर तरीका है। इसलिए मैं भागलपुर के सभी लोगों से अपील करती हूं कि *ऑफलाइन खरीददारी करें, परिवार संग बाजार जाएं और मुफ्ती शोरूम पर एक बार जरूर आएं।*”

 

प्रिया सोनी ने यह भी कहा कि भागलपुर जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर में स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि “जब हम स्थानीय दुकानों से खरीददारी करते हैं, तो हम अपने ही समाज की अर्थव्यवस्था को मजबूत करते हैं।”

 

वहीं *मुफ्ती शोरूम* के प्रोपराइटर **प्रणव झा** ने बताया कि यह शोरूम आधुनिक फैशन, गुणवत्ता और ग्राहकों की पसंद का बेहतरीन संगम है। उन्होंने कहा, “यहां ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर, विशेष छूट और नए कलेक्शन की पूरी श्रृंखला उपलब्ध है। हमारा उद्देश्य भागलपुर के लोगों को बड़े शहरों जैसा फैशन अनुभव यहीं उनके शहर में देना है।”

 

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया। कई युवाओं और परिवारों ने मौके पर ही खरीददारी की और शोरूम के कलेक्शन की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में सभी मेहमानों का सम्मान किया गया और मिठाइयों के साथ उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *