पटना में एक तरफ जेडीयू-बीजेपी का गठबंधन टूट रहा था। बीजेपी के हाथों से सत्‍ता निकल रही थी। दूसरी तरफ दिल्‍ली के कनॉट प्‍लेस में मंत्री शाहनवाज हुसैन ‘निवेश प्रोत्‍साहन ऑफिस’ का उद्घाटन कर रहे थे।

पटना में सरकार जा रही थी और उधर बिहार सरकार के वरिष्‍ठ मंत्री शाहनवाज हुसैन दिल्‍ली के कनॉट प्‍लेस के स्टेट एंपोरिया भवन में ‘निवेश प्रोत्‍साहन ऑफिस’ का उद्घाटन कर रहे थे। शाहनवाज हुसैन से जब जेडीयू-बीजेपी गठबंधन टूटने और भाजपा के हाथों से निकलती सत्‍ता के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने यह कहते हुए बात टालने की कोशिश की कि उन्‍हें इस बारे में कोई सूचना नहीं है। शाहनवाज ने कहा कि मैं फ्लाइट से पटना रवाना हो रहा हूं। 

उन्‍होंने कहा- ‘मुझे इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। मैं पटना जा रहा हूं… हम दिन रात मेहनत करके उद्योग पर पटरी पर लाया है, मुझे पूरी उम्मीद है कि उद्योग पटरी पर रहेगी।

मैं 3 बजे की फ्लाइट से पटना रवाना हो रहा हूं।’ शाहनवाज ने जिस ‘निवेश प्रोत्‍साहन ऑफिस’ का उद्घाटन किया उसे बिहार में उद्योग के लिए निवेश लाने और राज्‍य के औद्योगिकीकरण की रफ्तार और तेज करने के मकसद से स्‍थापित किया गया है।

तेजस्वी यादव के साथ नीतीश शाम 4 बजे राज्यपाल से मिलेंगे
बिहार में जेडीयू-बीजेपी का गठबंधन टूटा चुका है। जेडीयू विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया। नीतीश शाम 4 बजे राज्यपाल से मिलेंगे। राज्यपाल से मिलकर नीतीश पुरानी सरकार का इस्तीफा और नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *