शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि राज्य सरकार अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति को लेकर गंभीर है। मंगलवार को प्रदेश राजद कार्यालय में सुनवाई कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जिलों से शिक्षा विभाग में अनुकंपा पर नियुक्ति को लेकर प्रतीक्षारत शिकायतकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री के समक्ष अपनी शिकायत रखी।
शिक्षा मंत्री ने औरंगाबाद, गया, मोतिहारी के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) से बात की तो डीईओ ने बताया कि अभी विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त नहीं हुआ है, प्राप्त होते ही उचित कार्रवाई की जायेगी।
कार्यक्रम के दौरान पिछड़ा, अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनीता देवी ने कहा कि कर्पूरी छात्रावास के माध्यम से पिछड़ा, अतिपिछड़ा के बच्चे-बच्चियों के बेहतर भविष्य के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
कन्या आवासीय विद्यालय के माध्यम से बच्चियों की बेहतर शिक्षा के लिए कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव फैयाज आलम कमाल, डॉ. प्रेम कुमार गुप्ता व प्रमोद कुमार राम मौजूद थे।
