भागलपुर मुख्यमंत्री बिहार सरकार नितिश कुमार शिक्षा के नाम पर लाख दाबे कर रहे हैं।गांव कि हकीकत यह हैं कि आज भी शिक्षा के क्षेत्र मैं कोसोदुर हैं यह गांव भागलपुर जिले के बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर प्रखंड के बैकुंठपुर दूधैला पंचायत के पांच गांव में सरकारी विद्यालय नहीं रहने पर गांव के हजारों बच्चे शिक्षा से वंचित ।

वहीं इस दौरान गांव के ग्रामीण बबलू मंडल, भज्जो दास, सुनील दास, ने बताया कि आजादी के बाद से हमारे गांव में एक भी सरकारी विद्यालय नहीं खुले हैं। हजारों बच्चे आज भी शिक्षा से वंचित हैं।इसको लेकर मुखिया एंव पदाधिकारियों अवगत कराया गया है ।

जबकि हमारे गांव में हरिजन टोला मुरकाही , गंगापुर ,शाहाबाद नया टोला, कसमाबाद ,बलवा टोला, में टोटल 5 हजार लोगों की आबादी है। जिसमें 2 हजार से भी अधिक बच्चे हैं। लेकिन सरकारी विघालय नहीं होने पर बच्चे का भविष्य अंधकार मय हो गया हैं।

लेकिन मुखिया एवं पदाधिकारी को कोई ध्यान नहीं देने पर हजारों बच्चे का भविष्य अंधकार में जा रहा हैं। वही सभी बच्चे एवं अभीवाक ने सरकारी विघालय स्कूल खोलने की मांग मिडिया के माध्यम से बिहार सरकार मुख्यमंत्री नितिश कुमार से मांग किए ।

इस दौरान गांव के ग्रामीण ललन कुमार दास, सरवन दास, इंद्रदेव दास, नीतीश कुमार ,प्रवीण दास, शंकर दास ,कैलाश मंडल सहित हजारों ग्रामीण मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *