बिहार में स्वास्थ व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए विभाग हर संभव कोशिश कर रही है। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को आने वाली परेशानियों का भी निदान किया जा रहा है। अब विभाग आईसीयू में वेंटिलेटर की भी कमी दूर करने करने जा रहा है। इसको लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार के चार मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के साथ ही पांच डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के आईसीयू में जल्द ही वेंटिलेटर की सुविधा बहाल की जाएगी। विभाग ने 90 वेंटिलेटर उपलब्ध करा दिया है। 

इन हॉस्पिटल्स में आईसीयू की क्षमता बढ़ाने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। मंगल पांडेय ने वेंटिलेटरों की संख्या बढ़ने से कई फायदे बताए हैं। उन्होंने कहा है कि इससे मरीज़ों के इलाज में मदद मिलेगी। मेडिकल कॉलेज अस्पताल और जिलों के सिविल सर्जन के मांगपत्र के बाद वेंटिलेटर का आवंटन किया गया है, इसमें कई बीमारियों को ध्यान में रखा गया है। जिन जिलों में वेंटिलेटर्स मुहैया कराया गया है, उनमें IGMS, DMCH, ANMCH, GMC, IGIC शामिल है। वहीं, जिला अस्पताल की बात करें तो इसमें लखीसराय, नालंदा, समस्तीपुर, सारण और बांका को भी वेंटिलेटर मुहैया कराया गया है। 

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने उम्मीद जताते हुए कहा कि हर तरह के मरीज़ों के बेहतर इलाज़ में अधीक्षक और सिविल सर्जन इन वेंटिलेटर्स का पूरा इस्तेमाल करेंगे। आपको बता दें, डीएमसीएच को 25 ,आईजीआईएमएस को 16, एएनएमसीएच गया को 13, जीएमसी पूर्णियां को 10 एवं आईजीआईसी को 5 वेंटिलेटर आवंटित किए गये हैं। दूसरी ओर जिला अस्पताल बांका और  लखीसराय में 3-3, नालंदा 5, समस्तीपुर 5, सारण 5 वेंटिलेटर आवंटित किये गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *