भागलपुर। गोपालपुर विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक गोपाल मंडल ने आज अपने नामांकन के अवसर पर भावुक बयान दिया। उन्होंने कहा, “भाइयों-बहनों, आज हमारा नामांकन का दिन है। आप सभी का इस कड़ी मेहनत और उत्साह के साथ यहां आने के लिए धन्यवाद। यह लड़ाई आर-पार की है, अब दिखा देना है।”

 

गोपाल मंडल ने जनता के साथ अपने मजबूत संबंधों को दोहराते हुए कहा कि वे जनता के सहयोग से गोपालपुर का सम्मान एक बार फिर से बचाएंगे। उन्होंने भावुक होकर कहा, “अगर मुझसे कोई गलती हुई है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। मैंने आज तक कोई गलती नहीं की है और न ही आगे कभी करूंगा।” उनके इस बयान के दौरान उनकी आंखों से आंसू भी छलक पड़े।

 

वर्तमान में जेडीयू ने गोपालपुर विधानसभा सीट से बुलो मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस पर गोपाल मंडल ने साफ किया कि हालांकि उनका टिकट कट गया, फिर भी उनका रुख बागीपन का नहीं है। उन्होंने कहा, “हम जीतकर यह सीट फिर से जेडीयू की झोली में डाल देंगे।”

 

गोपाल मंडल ने नीतीश कुमार के प्रति अपनी वफादारी को भी दोहराया। उन्होंने मंच से प्रेमपूर्वक कहा, “एक बार प्रेम से बोलिए – नीतीश कुमार की जय!”। उनके इस नारे पर समर्थकों ने जोरदार प्रतिक्रिया दी, “नहीं चाहिए बाहरी मंडल, गोपालपुर को चाहिए गोपाल मंडल।”

 

गोपाल मंडल ने अपने भाषण में यह भी स्पष्ट किया कि कुछ लोगों ने नीतीश कुमार को प्रभावित कर उनका टिकट कटवाया। उन्होंने कहा, “कुछ लोग नीतीश कुमार को बरगला कर मेरा टिकट कटवा दिए। फिर भी मैं नीतीश कुमार के प्रति आज भी वफादार हूं। हमारा उद्देश्य केवल जनता और गोपालपुर की भलाई है।”

 

अपने बयान के अंत में गोपाल मंडल ने जनता से अपील की कि अब “बिगुल बज चुका है” और यह समय मैदान में उतरकर अपनी ताकत दिखाने का है। उनके इस भावुक और स्पष्ट बयान से यह साफ हो गया कि बागी रुख अपनाने के बावजूद वे किसी तरह की खुली बगावत नहीं करना चाहते। उनका मकसद जीतकर जनता और पार्टी दोनों के लिए सही संदेश देना है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *