नवगछिया के न्यू पुलिस लाइन में एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में मासिक अपराध गोष्ठी हुई.

पिछले माह में किये गए थानावार समीक्षा में रंगरा ने थाना प्रथम, खरीक थाना द्वतीय और नवगछिया थाना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

मौके पर सभी थानाध्यक्षों को पुरस्कृत किया गया. एसपी ने कहा कि अन्य थानाध्यक्ष भी अच्छा काम करें, उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा.

एसपी ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में पड़ोसी जिलों की पुलिस से संपर्क कर विधि व्यवस्था की समीक्षा की गयी है.

दो वर्षों से दियारा इलाके में सफल सुरक्षा के लिये घोड़ सवार दस्ते की तैनाती की जाती रही है. इस बार भी जरूरत वाले स्थलों पर घुड़सवार दस्ते की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.

जबकि फसल सुरक्षा के लिए पिकेट पर पर्याप्त पुलिसबलों की तैनाती की जायेगी.

विभिन्न थानों की पुलिस को से भी दियारा में गश्त कराया जाएगा. एसपी ने कहा कि फसल लूट की मंशा रखने वाले अपराधियों को स्पष्ट चेतावनी है कि वह बीच में न आएं, अगर आएंगे तो निश्चित रूप से गंभीर परिणाम के लिए तैयार रहेंगे.

कुहासा बढ़ रहा है. संपत्ति मूलक घटनाओं में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

सघन गश्त करने और खास ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. साइबर फ्रॉड में पिछले दिनों अच्छा काम किया गया है.

इस तरह के मामले मुश्किल होते हैं, लेकिन उद्भेदन करना असंभव भी नहीं होता है.

झंडापुर की घटना के संदर्भ में एसपी ने कहा कि भाई-भाई के बीच मामूली विवाद था, जिसमें हत्या कर दी गयी.

एसपी ने कहा कि मामले में झंडापुर थानाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि लोग गुस्से पर काबू रखें वाहन चोरी के मामलों में काफी कमी आयी है.

जबकि गृहभेदन के मामलों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पैदल गश्त को बढ़ाने का निर्देश दिया है.

मामलों के निष्पादन से संतुष्ट नहीं। दिखे एसपी एसआर मामलों में 69 रिपोर्टिंग हुई है 69 निष्पादित, नन एसआर 223 केस रिपोटिंग 225 निष्पादन किया गया है.

यह आशातीत नहीं है. नवगछिया जिले में 741 कांड लंबित है. जिसमें 449 एसआर है और 298 नन एसआर है. एसपी ने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा है कि वे लोग मामलों का निष्पादन में काफी पीछे हैं.

आगे ज्यादा मामले निष्पादित हो इसके लिए तैयारी की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *