केन्द्रीय मंत्री एवं कानूनविद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने शनिवार को पटना में कहा कि नीतीश कुमार अगर 2024 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होते हैं तो यह अच्छी बात होगी।
नीतीश कुमार जेपी आंदोलन के समय से ही हमारे मित्र रहे हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक खुद ऐसा नहीं कहा है, लेकिन मीडिया में उनके प्रधानमंत्री उम्मीदवार होने की बातें चलती रहती हैं।
स्वामी को पटना में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के विपक्षी एकता की मुहिम से जुड़े पत्रकारों के सवाल पर ये बातें कहीं।
मलिक झूठ नहीं बोलते हैं
सत्यपाल मलिक से सीबीआई की पूछताछ के सवाल पर सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि मलिक झूठ नहीं बोलते हैं। उनकी अपनी एक मार्यदा है। अगर वे सवाल उठा रहे हैं तो इसकी जांच गंभीरतापूर्वक करनी चाहिए। पुलवामा की घटना दुखद थी। अगर सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है तो वे डटकर जवाब देंगे।